अतिथियों व छात्राओं ने मतदान की शपथ लेते हुए आस-पास के लोगों को जागरूक करने का लिया संकल्प
सरायकेला : प्रभात खबर व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में विजनरी स्किल सेंटर में मतदाता जागरुकता अभियान के तहत ‘वोट करें देश गढ़ें’ कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, स्विप कोषांग की सह प्रभारी सह सीडीपीओ सत्या ठाकुर, महिला पर्यवेक्षिका प्रीति कुमारी, विजनरी स्किल सेंटर के संचालक डालिया भट्टाचार्य सहित अन्य ने अपने विचार रखे और मजबूत लोकतंत्र के लिए लोगों से वोट करने की अपील की. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों व छात्राओं ने मतदान की शपथ लेते हुए आस-पड़ोस को भी जागरूक करने का संकल्प लिया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती ने कहा कि देश के विकास में मतदान जरूरी है. मतदान महा पर्व है यह हर पांच वर्ष में आता है. यह एक उत्सव है और अधिकार भी, इसलिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. उन्होंने लोगों से निर्भीक और निडर हो कर अपने पसंदीदा प्रत्यशी के पक्ष में वोट करें. लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान अावश्यक है, इसलिए चाहे कितनी भी धूप या गर्मी हो, उस दिन मतदान केंद्र में पहुंच कर वोट करे.
कार्यक्रम में उन्होंने वीवीपैट एवं सी विजिल की भी विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अगर कोई मतदान को प्रभावित करने का प्रयास कर रहा है तो तुरत इसकी सूचना सी विजिल एप पर दें ताकि सूचना के 90 मिनट के अंदर ही जिला प्रशासन कार्रवाई करेगा. उन्होंने वीवीपीटीए के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि आप वोट कर रहे हैं तो एक पर्ची निकलेगी उसमें आपने किस प्रत्याशी को वोट किया, यह जानकारी भी मिलेगी.
पर्ची आपको नहीं मिलेगी, वह मशीन के अंदर ही रह जाएगी. कार्यक्रम को महिला पर्यवेक्षिका प्रीति कुमारी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन घनश्याम शर्मा ने किया. मौके पर शालिनी महंती, कविता, अहिल्या, पूनम, लक्ष्मी, मंजू कुमारी के अलावा काफी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं.