60 वर्ष पूरा होने पर तीन हजार रुपये पेंशन मिलेगी
सरायकेला : जिला समाहरणालय के झारनेट कक्ष में गुरुवार को डीसी छवि रंजन ने प्रधानमंत्री श्रम-योगी मानधन योजना पर बैठक की. डीसी ने कहा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए पेंशन योजना महत्वपूर्ण है. जिन मजदूरों की उम्र 18 से 40 वर्ष है. वहीं उनकी आय 15,000 रुपये से अधिक नहीं है. वह योजना का लाभ ले सकते हैं. असंगठित मजदूरों में घरेलू कामगार, सफाई कर्मी, ठेला-खमोचा चलाने वाले, मध्यान्ह भोजन कर्मचारी, ईंट भट्टा मजदूर, बोझ उठाने वाले, बीड़ी बनाने वाले, कृषि श्रमिक सहित अन्य शामिल हैं. योजना से असंगठित क्षेत्र के मजदूर को 60 वर्ष पूरा होने पर तीन हजार रुपये पेंशन मिलेगी.