@ सचिन्द्र कुमार दाश
सरायकेला : सिदो-कान्हू शिक्षा निकेतन के छात्र शुभम महतो के हत्यारों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर विपक्षी दल के विधायकों ने रांची विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन किया.झामुमो विधायक दशरथ गागराई, कुणाल षाड़ंगी, शशी भूषण सामड, विकास मुंडा, बादल पत्रलेख आदि ने तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया.
इस दौरान जम कर नारे बाजी भी की गई. विधायकों ने हत्यारों की गिरफ़्तारी की मांग की.मालूम हो कि विगत पांच दिसंबर को सिदो-कान्हू शिक्षा निकेतन स्कूल करंजो, कराईकेला में छात्र शुभम महतो का शव मिला था. शुभम महतो मूल रूप से कुचाई के मंगुडीह गांव का रहने वाला था.
* विस में दशरथ गागराई ने उठाया मामला
बुधवार को विस में खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने भी इस मामले को उठाया. दशरथ गागराई के तारांकित सवाल के जवाब में विभाग के अपर सचिव ने लिखित जवाब में कहा कि विगत एक दिसंबर को शुभम महतो कपड़ा साफ करने निकले थे. फिर वापस नहीं लौटे.पांच दिसंबर को शुभम का शव बरामद हुआ. विधायक गागराई ने लिखीत जवाब में कहा कि मृतक के पिता के बयान पर कराईकेला थाना में स्कूल के प्राचार्य, प्रोजेक्ट मैनेजर व हॉस्टल के वार्डन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.
एसआईटी का भी गठन कर जांच किया जा रहा है. संदेह के आधार पर पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. इस मामले के उदभेदन के लिए एफएसएल रांची, सीआईडी जमशेदपुर तथा तकनीकी शाखा जमशेदपुर व चाईबासा से भी मदद ली जा रही है.विधायक दशरथ गागराई द्वारा मुआवजा को लेकर पूछे गये सवाल पर विभाग ने लिखित जवाब में कहा कि अनुसंधान के उपरांत मामले पर अनुग्रह अनुदान के संबंध में विचार किया जाएगा.