बाजार व दुकानें रहीं बंद गाडियों का आवागमन ठप
Advertisement
बैंक व स्कूल रहे बंद, एटीएम में लटके ताले
बाजार व दुकानें रहीं बंद गाडियों का आवागमन ठप खरसावां : भूमि अधिग्रहण संशोधन कानून के खिलाफ झामुमो, कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों द्वारा आहूत झारखंड बंद का खरसावां, बड़ाबांबो व राजखरसावां बाजार में व्यापक असर देखा गया. खरसावां: सड़क पर सन्नाटा खरसावा के चांदनी चौक व बाजार में सुबह से ही स्वत: दुकानें बंद […]
खरसावां : भूमि अधिग्रहण संशोधन कानून के खिलाफ झामुमो, कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों द्वारा आहूत झारखंड बंद का खरसावां, बड़ाबांबो व राजखरसावां बाजार में व्यापक असर देखा गया.
खरसावां: सड़क पर सन्नाटा
खरसावा के चांदनी चौक व बाजार में सुबह से ही स्वत: दुकानें बंद रहीं. दिन भर गाड़ियों का परिचालन भी ठप रहा. बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. इक्का-दुक्का लोग ही कहीं कहीं देखे गये. खरसावां में अधिकांश बैंक भी बंद रहे. एटीएम में भी ताले लटके रहे. सरकारी कार्यालय, स्कूल आदि खुले रहे, लेकिन उपस्थिति काफी कम रही. चांदनी चौक में दंडाधिकारी के रूप में सीओ डांगुर कोड़ा, बीडीओ दयानंद जायसवाल, थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा दल-बल के साथ तैनात रहे. बंद के दौरान विधायक दशरथ गागराई, कांग्रेस जिलाध्यक्ष छोटराय किस्कू, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रेमेंद्र मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि मांगीलाल महतो, मो भुट्टो, निरंजन दास, पातर हेंब्रम, लाल सिंह बोईपाई, मंगल सिंह हांसदा, अनूप सिंहदेव, विकास बानरा समेत 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया. सभी लोगों को देर शाम निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया. दोपहर करीब 2.30 बजे सभी बंद समर्थकों को आरसीडी गेस्ट हाउस में बने कैंप जेल में रखा गया.
बंद सफल, संशोधन कानून वापस ले सरकार : गागराई : दशरथ गागराई ने कहा कि खरसावां विस क्षेत्र के साथ साथ पूरे राज्य में बंद असरदार रहा. सरकार को चाहिए कि जनता की जनभावनाओं को समझे. जनहित में भूमि अधिग्रहण कानून वापस लेने की मांग की.
कुचाई: पांच स्कूलों में हािजरी के बाद छुट्टी
दुकानें रहीं बंद, गाड़ियां भी नहीं चली, परेशान रहे लोग
सभी दुकानें बंद रहीं. गाड़ियां नहीं चलीं. बैंक भी दिन भर बंद रहे. कुचाई के मध्य विद्यालय, प्लस टू उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट हाई स्कूल, मरांगहातु मध्य विद्यालय, गोपीडीह स्कूल में हाजिरी लगाने के बाद बच्चे वापस लौट गये. अन्य स्कूलों में भी बच्चों की उपस्थिति कम रही. बंदी को लेकर पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. बीडीओ गौतम कुमार, थाना प्रभारी राउतु होनहागा स्वयं विधि व्यवस्था की जानकारी ले रहे थे. इधर,कुचाई में झारखंड बंद को लेकर विपक्षी दलों के कार्यकर्ता सक्रिय रहे. झामुमो प्रखंड अधयक्ष धर्मेन्द्र कुमार मुंडा, झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन के कोल्हान प्रभारी सोहन लाल कुम्हार, जेवीएम प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुम्हार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा सोय, गुलाब सिंह मुंडा, भरत सिंह मुंडा, पागारी हेब्रम, नारायण गुंदुवा, लक्ष्मण जामुदा, दांसार बांदिया, सुनिया मुंडा, डुबराय हेंब्रम, कुशल समाड, सुमित कुमार महतो, रावण सुंबरुई, सुनील कुमार आदि समर्थक मौजूद थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement