Advertisement
झारखंड : वोट की राजनीति करने वालों से सावधान रहें : मुख्यमंत्री
सीएम ने दुगनी में किया आरकेएफएल के नये प्लांट का भूमि पूजन खरसावां/सरायकेला : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को सरायकेला-खरसावां जिले के दुगनी में रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड के सातवें प्लांट का भूमिपूजन सह शिलान्यास किया. भूमि पूजन में आरकेएफएल के चेयरमैन एमपी जालान के साथ-साथ सीएम रघुवर दास, सांसद लक्ष्मण गिलुवा व विधायक दशरथ […]
सीएम ने दुगनी में किया आरकेएफएल के नये प्लांट का भूमि पूजन
खरसावां/सरायकेला : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को सरायकेला-खरसावां जिले के दुगनी में रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड के सातवें प्लांट का भूमिपूजन सह शिलान्यास किया. भूमि पूजन में आरकेएफएल के चेयरमैन एमपी जालान के साथ-साथ सीएम रघुवर दास, सांसद लक्ष्मण गिलुवा व विधायक दशरथ गागराई भी शामिल हुए.
मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2022 तक झारखंड को पूर्ण रूप से विकसित राज्य बनाना है. उन्होंने कहा, ‘वोट की राजनीति करने के लिये कुछ लोग गांव की जनता को बरगलाने का कार्य करते हैं. असल में वे नहीं चाहते कि राज्य व जनता का कल्याण हो. जनता ऐसे लोगों से सावधान रहे.’ उन्होंने हर जिले में लाह व मधु के जरिये लोगों को स्वरोजगार देने का वादा किया और कहा कि अन्य उद्योगों के साथ-साथ झारखंड में लाह व तसर का वैल्यू एडेड प्लांट स्थापित किया जायेगा.
हर जिला में लाह व मधु का प्रोसेसिंग प्लांट लगेगा. झारखंड के मधु को बाबा रामदेव की पतंजलि खरीदेगी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘सरकार किसानों से कोकून की खरीदारी करेगी. सीएम ने टेक्सटाइल्स सेक्टर में अगले एक साल में एक लाख नौकरी आने की उम्मीद जतायी. उन्होंने कहा, ‘हर जिले में स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनेगा.
कंपनी चेयरमैन से थ्री-डी प्रिंटिंग प्लांट लगाने की अपील
मुख्यमंत्री ने कहा कि फोर्जिंग के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं और आरकेएफएल इसे आगे बढ़ा रही है. उन्होंने बताया कि नये प्लांट में रेलवे के हाइस्पीड कोच का निर्माण होगा. सीएम ने आरकेएफएल के चैयरमेन एमपी जालान से थ्री-डी प्रिंटिंग प्लांट लगाने की अपील की और इस पर वार्ता के लिए सोमवार को रांची आने का आमंत्रण दिया.
अभिजीत प्लांट को शुरू कराने का होगा प्रयास
सीएम ने कहा कि खरसावां का अभिजीत स्टील प्लांटकंपनी मालिक के कारण ही बंद हुआ, पर सरकार इसे किसी अन्य उद्योगपति द्वारा चालू कराने का प्रयास करेगी. कार्यक्रम में उद्योग सचिव सुनील वर्णवाल, कोल्हान के आयुक्त ब्रजमोहन कुमार, सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, विधायक दशरथ गागराई, आरकेएफएल के चैयरमेन एमपी जालान, टाटा मोटर्स के प्लांट हेड संपत कुमार, जुस्को के एमडी आशीष माथुर, आरएसबी के चैयरमेन एसके बेहरा, पश्चिमी सिंहभूम व सरायकेला के उपायुक्त व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.
प्रशिक्षण के साथ साथ रोजगार की भी व्यवस्था होगी
उन्होंने कहा, सिर्फ नौकरशाहों के भरोसे राज्य का विकास नहीं हो सकता. गांव के लोग खुद योजना चयन कर कार्य करेंगे. इसके लिए लिए गांवों में समितियों का गठन किया जायेगा.’ सीएम ने कहा कि पीएम उज्ज्वला योजना के तहत इस वर्ष 18 हजार महिलाओं को रसोई गैस व चूल्हा दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement