खरसावां : खूंटी से झापा प्रत्याशी एनोस एक्का के समर्थन में झापा नेताओं ने खूंटपानी प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर समर्थन की अपील की. झापा नेता सुजीत प्रधान ने बताया कि रोशन जारीका, शिबु गोप, रोशन जामुदा, सुखलाल गोप, श्रीधर गोप, चमरु जामुदा, डॉक्टर जामुदा, सुशील होनहागा समेत अन्य झापा नेताओं ने खूंटपानी के बाईका, कुटसुना, अरगुंडी, उलुगुटू, लोरदा, बासुहातु, कुदरुहातु, गाडाराजाबासा गांव का दौरा कर लोगों से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
राजेन बानरा व तुमराम बानरा के नेतृत्व में झापा नेताओं ने चिरु, रुईडीह, बामनगुटू, गींडीमुंडी, कुंटी, कुंभराम, संगाजांटा, कीरी, चंकोटांडया का दौरा किया.