प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा. थाना क्षेत्र के बीचपहाड़ गांव की 24 वर्षीय महिला बेदी पहाड़िन ने विगत शुक्रवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतका के पिता बड़ा रामा पहाड़िया ने थाना में यूडी कांड दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार, बेदी की शादी सात वर्ष पूर्व रमेश पहाड़िया से हुई थी. रमेश दो माह पूर्व मजदूरी के लिए बाहर चला गया था, जिससे वह नाराज थी. 6 जून को पति घर लौटा और पत्नी को ससुराल से अपने घर ले जाने आया, लेकिन बेदी उसके साथ नहीं गई और पहाड़ी जंगल की ओर चली गई. पिता और पति ने रोकने का प्रयास किया, पर वह नहीं मानी और नदी किनारे बरबट्टी में कीड़ा मारने वाली दवा खा ली. शनिवार को उसका शव नदी किनारे मिला. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि मृतका के पिता के आवेदन पर यूडी कांड दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है