बरहरवा . गुमानी नदी में नहाने के दौरान बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के हरिहरा लीची बगान टोला के पास दो बच्ची नदी में डूब जाने का मामला प्रकाश में आया है. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरी बच्ची की खोजबीन जारी है. बरहरवा थाना क्षेत्र के हरिहरा लीची बगान टोला के अब्दुल सत्तार की 9 वर्षीय बेटी सुरजुमा खातून एवं अमीनुल इस्लाम की 6 वर्षीय बेटी समरीन खातून दोपहर में गुमानी नदी में नहाने गयी थी. इस बीच तेज धार में बह गयी. आस-पास मौजूद लोगों ने बच्चियों को बचाने के लिये छलांग लगायी, लेकिन व्यर्थ रहा. इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से सूरजमा खातून का शव बरामद कर लिया गया है. वहीं, समरीन खातून की खोजबीन जारी है. गुमानी नदी के उफान पर रहने के कारण लोग नदी में जाने से भी कतरा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

