अकील अख्तर ने हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी के घर पर थामा एआइएमआइएम का दामन

पुत्र अफीफ अमसल एवं अन्य समर्थक भी मौजूद थे.
बरहरवा. झारखंड के पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अकील अख्तर ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देते हुये हैदराबाद में एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के समक्ष उनकी पार्टी का दामन थाम लिया है. पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात एआइएमआइएम में उनका स्वागत पार्टी का पट्टा व बुके देकर किया गया. पूर्व विधायक अकील अख्तर ने कहा कि झारखंड में जो विकास रुका हुआ है, वह विकास अब हमारे प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के हाथों ही होगा. इसीलिये, पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे झारखंड में एआइएमआइएम के संगठन को मजबूत किया जायेगा ताकि आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हमारे अधिक से अधिक सांसद और विधायक जीतकर सदन तक पहुंचे और जनता का आवाज बुलंद हो. अवसर पर उनके साथ उनके पुत्र अफीफ अमसल एवं अन्य समर्थक भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




