तेज रफ्तार बाइक ने वृद्ध को मारा धक्का, मौत

कुलीपाड़ा घाट रोड पर दर्दनाक हादसा, 82 वर्षीय वृद्ध की गयी जान
साहिबगंज
नगर थाना क्षेत्र के कुलीपाड़ा घाट रोड स्थित हुसैन चाय दुकान के पास रविवार दोपहर करीब दो बजे तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. हादसे में वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे परिजन आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान कुलीपाड़ा निवासी मो नूर आलम (82) के रूप में हुई है.कैसे हुआ हादसा, मौके पर मचा हड़कंप :
परिजनों के अनुसार मो नूर आलम कुलीपाड़ा घाट रोड स्थित एक दुकान से बाहर निकल रहे थे. इसी दौरान गंगा घाट की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बाइक, जिस पर दो युवक सवार थे, ने वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वृद्ध के सिर में गंभीर चोट लग गयी. मुंह से झाग निकलने लगा. अस्पताल ले जाने के दौरान ही उनकी मौत हो गयी. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर मौजूद मोहल्लेवासियों ने बाइक को जब्त कर लिया, जबकि एक युवक को पकड़ लिया गया. बाइक पर पीछे बैठा दूसरा युवक मौके से फरार हो गया.परिजनों व मोहल्लेवासियों का आक्रोश, न्याय व मुआवजे की मांग :
वृद्ध की मौत के बाद मोहल्लेवासियों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों का कहना है कि कुलीपाड़ा घाट रोड पर कम उम्र के युवक अक्सर तेज रफ्तार से बाइक चलाते हैं. इससे हादसों की आशंका बनी रहती है. मृतक के परिवार में दो पुत्रियां और एक पुत्र हैं. सभी विवाहित हैं. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए सरकारी मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही स्थानीय लोगों ने सड़क पर ब्रेकर लगाने की भी मांग उठायी है.
पुलिस-प्रशासन सक्रिय, मुआवजा व कार्रवाई का भरोसा :घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना और जिरवाबाड़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता और जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह ने घटनास्थल के बाद सदर अस्पताल पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया और उचित कार्रवाई का भरोसा दिया. पुलिस निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता ने घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक और अंचल अधिकारी साहिबगंज को दी. इसके बाद अंचल अधिकारी बासुकीनाथ टुडू सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मिलकर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा और इसकी प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. साथ ही दाह संस्कार के लिए भी सरकारी सहायता दी जाएगी. अंचलाधिकारी ने बताया कि रोड सेफ्टी विभाग को सूचना दे दी गयी है और कुलीपाड़ा घाट रोड को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित कर ब्रेकर लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




