गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों पूरी, सिदो-कान्हू स्टेडियम में भव्य आयोजन आज

15 विभागों की झांकियाें में दिखेगी योजनाओं और विकास की झलक
साहिबगंज
जिले में गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मुख्य समारोह स्थल सिदो कान्हू स्टेडियम में भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. सोमवार को सुबह 9 बजे स्टेडियम में सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण डीसी हेमंत सती और एसपी अमित कुमार सिंह करेंगे. सुबह 9:05 बजे डीसी झंडोत्तोलन करेंगे. स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा. कई खिलाड़ी और कर्मी को प्रमाण पत्र दिया जाएगा तथा नौ टुकड़ियों द्वारा किए गए परेड की सलामी ली जाएगी. झंडोत्तोलन और परेड के बाद विभिन्न विभागों की ओर से झांकियां निकाली जायेंगी, जिनके माध्यम से योजनाओं और कार्यों की जानकारी जनता को दी जाएगी. इसके बाद जिला प्रशासन उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करेगा. दोपहर में जनता और प्रशासन के बीच फैसी क्रिकेट मैच का आयोजन होगा. सोमवार को सुबह 7 से 8 बजे तक प्रभात फेरी निकलेगी. विभिन्न सरकारी और गैरसरकारी संस्थानों में भी झंडोत्तोलन किया जाएगा. गणतंत्र दिवस पर 15 विभागों की ओर से आकर्षक झांकियां निकाली जायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




