भूवैज्ञानिक ने राजमहल पहाड़ियों की शैल संरचनाओं व खनिज संसाधनों का किया अध्ययन

एक दिवसीय शैक्षणिक इंटर्नशिप एवं प्रोजेक्ट वर्क फील्ड विजिट
साहिबगंज दुमका स्थित एएन कॉलेज के भू-विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने मॉडल कॉलेज राजमहल द्वारा रविवार को राजमहल पहाड़ क्षेत्र और संध्या महाविद्यालय के समीप एक दिवसीय शैक्षणिक इंटर्नशिप एवं प्रोजेक्ट वर्क फील्ड विजिट में भाग लिया. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को कक्षा में पढ़ाए गए सैद्धांतिक ज्ञान को वास्तविक भू-क्षेत्र में समझने का अवसर देना था. यह भ्रमण प्रो. रणजीत कुमार सिंह के निर्देशन में संपन्न हुआ. विद्यार्थियों ने राजमहल पहाड़ियों की शैल संरचनाओं और खनिज संसाधनों का अध्ययन किया. आग्नेय और अवसादी चट्टानों की परतों, जीवाश्म पत्तियों, लौह अयस्क और बेंटोनाइट जैसे खनिजों का अवलोकन किया गया. संध्या महाविद्यालय के समीप क्षेत्र को अध्ययन के लिए उपयोगी बताया गया. इस अवसर पर भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के भूवैज्ञानिक भूपेन्द्र दाधिच ने राजमहल ट्रैप, जीवाश्मों के महत्व और फील्ड स्टडी के व्यावहारिक पहलुओं पर जानकारी दी. उन्होंने छात्रों को जियो टूरिज्म की संभावनाओं से भी अवगत कराया. इस भ्रमण से विद्यार्थियों की रुचि, अवलोकन क्षमता और शोध दृष्टिकोण को मजबूती मिली. फील्ड भ्रमण में प्रिंस कुमार गुप्ता, खुशी कुमारी, शानू हांसदा और सांजना सिंह उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




