बिना किसी भय, दबाव व प्रलोभन के करें मतदान
25 Jan, 2026 10:43 pm
विज्ञापन

जिले के सभी प्रखंडों व पंचायतों में विधिक जागरूकता एवं शपथ-ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन, लोगों से अपील
विज्ञापन
साहिबगंज
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अखिल कुमार के मार्गदर्शन में रविवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में विधिक जागरूकता एवं शपथ-ग्रहण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायत स्तर पर पदस्थापित विधिक स्वयंसेवकों, न्याय मित्रों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आम नागरिकों को लोकतंत्र के महत्व, मताधिकार के प्रयोग तथा निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान के प्रति जागरूक किया गया. नागरिकों को यह शपथ दिलायी गयी कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी भय, दबाव अथवा प्रलोभन के करेंगे तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे. कार्यक्रम के दौरान महिला, युवा एवं पहली बार मतदाता बने नागरिकों को विशेष रूप से मतदान के अधिकार एवं कर्त्तव्यों की जानकारी दी गयी तथा निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित भ्रांतियों को दूर किया गया. डालसा साहिबगंज के सचिव विश्वनाथ भगत ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार जन-जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से आम नागरिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाता रहेगा, ताकि लोकतंत्र को और अधिक मजबूत एवं सशक्त बनाया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




