साहिबगंज. किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने कई पहल की हैं, जिनमें प्रमुख रूप से धान अधिप्राप्ति भी शामिल है. बताया जाता है कि साहिबगंज जिले में 22 दिसंबर से धान अधिप्राप्ति का कार्य शुरू किया गया है. कृषि विभाग द्वारा 24 लैंप्स के माध्यम से यह कार्य किया जा रहा है, जिसका लक्ष्य दो लाख क्विंटल धान अधिप्राप्ति करने का है. हालांकि, तीन महीनों में केवल 59,433.02 क्विंटल धान ही अधिप्राप्त किया जा सका है, जबकि पिछले वर्ष भी लक्ष्य दो लाख क्विंटल का ही था, लेकिन यह लक्ष्य पूरा नहीं हो सका. इसका मुख्य कारण पिछले वर्ष सुखाड़ जैसी स्थिति का उत्पन्न होना था. हालांकि, इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर धान की खेती हुई है. किसानों को धान बेचने पर कुल राशि का 50% हिस्सा बैंक खाते में तुरंत प्राप्त हो जाता है. सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार, जिला सहकारिता विभाग द्वारा निर्धारित 24 लैंप्स के माध्यम से धान अधिप्राप्ति का कार्य किया जा रहा है. इसमें किसान अपना धान तौलकर लैंप्स को सौंपते हैं. किसानों का नाम पहले से पंजीकृत रहता है, और उनका बैंक खाता व मोबाइल नंबर लैंप्स के पास उपलब्ध होता है. अगले दिन लैंप्स के माध्यम से किसानों के खाते में 50% राशि जमा कर दी जाती है, जबकि शेष राशि राइस मिल से प्राप्त होने के बाद किसानों को दी जाती है. क्या कहते हैं जिला आपूर्ति पदाधिकारी धान अधिप्राप्ति के लिए लैंप्स और पैक्स के माध्यम से युद्ध स्तर पर किया जा रहा है शुरुआती माह में पूरी तरह से धान की कटाई भी नहीं हो पाई थी इसलिए थोड़ा धीरे हुआ था इधर तेजी हुआ है बहुत जल्द लक्ष्य को प्राप्त किया जाएगा झुन्नु मिश्रा जिला आपूर्ति पदाधिकारी साहिबगंज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है