11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कचरा प्रबंधन के लिए जमीन चिन्हित करने व वेंडिंग जोन के निर्माण पर दिया जोर

एसडीओ ने नगर पंचायत के कर्मियों के साथ की बैठक,

बरहरवा. नगर पंचायत मुख्यालय के इओ कक्ष में शुक्रवार को राजमहल एसडीओ सदानंद महतो की अध्यक्षता में नगर पंचायत के कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की गई. जिसमें नगर पंचायत प्रशासक दीपक कुमार मौजूद रहे. क्रम में राजमहल एसडीओ सदानंद महतो ने सभी कर्मियों से विभागवार नगर पंचायत क्षेत्र में चल रही योजनाओं की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने सभी कर्मियों को ससमय योजनाओं के निष्पादन करने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) को लेकर उन्होंने कहा कि जिन लाभुकों को आवास निर्माण के लिए क़िस्त का भुगतान हो चुका है और उन्होंने अब तक आवास निर्माण नही किया है, उनसे जल्द आवास पूरा करवाएं. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए सर्वे का कार्य चल रहा है, इसमें अवधि विस्तार भी हुआ है. जल्द योग्य लाभुकों का सर्वे का कार्य पूरा करें. उन्होंने प्रशासक दीपक कुमार से कहा कि भीषण गर्मी में जिन वार्डों में पेयजल की समस्या है, उनमें बोरिंग करा कर लोगों को पेयजल उपलब्ध कराएं. वहीं, विभिन्न वार्डों में लंबित योजनाओं को भी ससमय पूरा कराएं. उन्होंने नगर क्षेत्र से प्रतिदिन उठने वाले कचड़े के प्रबंधन हेतु कचरा प्रबंधन प्लांट के लिए जमीन चिन्हित करने को कहा. कहा कि यदि नगर व प्रखंड में जमीन नहीं मिल रही है तो इसके नजदीक के क्षेत्र में जमीन चिन्हित करें. वहीं, उन्होंने नगर में जल्द वेंडिंग जोन बनवाने की प्रक्रिया में कार्य करने को कहा. मौके पर सिटी मैनेजर महफूज आलम, सीएमएम विजय कुमार, एई अरविंद मुर्मू, जेई रवि कुमार, लेखापाल जयनाथ सिंह,सीएलटीसी सरोज कुमार, लिपिक अमीन शेख सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel