41 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

जिले के 138 विद्यालयों में नहीं है पानी की सुविधा, गर्मी में कैसे बच्चे पियेंगे पानी

बरहवा में 14, बरहेट में 19, बोरियो में 34 एवं मंडरो में 26 समेत अन्य स्कूलों के बच्चे परेशान

Audio Book

ऑडियो सुनें

साहिबगंज. साहिबगंज जिले में 1293 स्कूल प्राथमिक व मध्य विद्यालय हैं इनमें से 1155 स्कूल में चापानल है. 142 स्कूल में बाहर से लाकर पानी की व्यवस्था की जाती है. जबकि 138 विद्यालयों में पानी की सुविधा नहीं है. इस वजह से शिक्षक व छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है. एक ओर भारत सरकार हर घर जल नल योजना चला रही है. साहिबगंज जिले में 138 विद्यालयों में पानी की सुविधा नहीं है. गर्मी में बच्चे कैसे पियेंगे पानी, इसका अभी से डर सताने लगा है. जानकारी के अनुसार बरहवा में 14, बरहेट में 19, बोरियो में 34, मंडरो में 26, पतना में 19, राजमहल में 01, साहिबगंज में 00, तालझारी में 24 व उधवा में 01 स्कूल में चापानल व पानी की सुविधा नहीं है. इन स्कूलों में नहीं है पानी की व्यवस्था : बरहरवा प्रखंड में अपग्रेड गवर्नमेंट एमएस धातापाड़ा, यूपीएस मिर्जापुर टिलहा, अपग्रेड गवर्नमेंट एमएस मिर्ज़ापुर उर्दू, अपग्रेड गवर्नमेंट एमएस भवानंदपुर, गवर्नमेंट पीएस फरीदपुर, अपग्रेड गवर्नमेंट धातापाड़ा बसु टोला, एसएसए एनपीएस अंधारकोठा दर्जीटोला, एसएसए एनपीएस खासटोला, यूपीजी पीएस बदाईटांड़. बरहेट प्रखंड में एनपीएस नोगू टोला, गवर्नमेंट पीएस अरगोरी, अपग्रेड गवर्नमेंट एमएस रांगा, यूपीजी पीएस कुर्मी टोला बरहेट, यूपीजी पीएस बंदरगोरा, यूपीजी एमएस बास्कोपहाड़, यूपीजी पीएस दानीभीठा, अपग्रेड गवर्नमेंट पथरचपटी, एनपीएस बानटोला कुसमा, अपग्रेड गवर्नमेंट बड़ाउदाली, अपग्रेड गवर्नमेंट मोकमा, अपग्रेड गवर्नमेंट गदीगंज, यूपीजी पीएस सनमनी पहाड़, यूपीजी पीएस टीटा टोला तेघरा, अपग्रेड गवर्नमेंट छोटा उदाली, अपग्रेड एमएस डुमरी बियो, एनपीएस झारपहाड़, एनपीएस जंबाकुड़िया. बोरियो प्रखंड में अपग्रेड गवर्नमेंट जेटके कुम्हरजोरी, यूपीजी पीएस मोतीपहाड़ी मोमिन टोला, अपग्रेड गवर्नमेंट देवपहाड़, अपग्रेड गवर्नमेंट घोघी, अपग्रेड गवर्नमेंट कर्माटाड़,अपग्रेड गवर्नमेंट चंपापहाड़, एनपीएस डलबाड़ी पहाड़, अपग्रेड गवर्नमेंट बडाँद, यूपीजी एमएस गोरंडा जेटके मोहलीटोला, अपग्रेड गवर्नमेंट एमएस टेलो, अपग्रेड गवर्नमेंट एमएस अदरो, यूपीजी पीएस तेतरिया संथाली, यूपीजी पीएस केरोगोरा, एनपीएस टोकबास्को, यूपीजी पीएस लीला टांड़, यूपीजी पीएस सहर जोरी, यूपीजी पीएस पोखरिया पहाड़, यूपीजी पीएस बड़ा बंदरकोला, यूपीजी पीएस नारगंज टंडोला पहाड़, यूपीजी एमएस काशीगुनिया, यूपीजी पीएस तिलाबनी खापलो, यूपीजी पीएस रासी टोला, यूपीजी पीएस दांडी बेरो, यूपीजी पीएस पोखरिया संथाली, यूपीजी पीएस पार्टबेडो, यूपीजी एमएस सरसा, यूपीजी एमएस हाथी खुटा, यूपीजी पीएस जादूटोला धोगोड़ा, एनपीएस खैरबन्नी, एनपीएस मोतीडीह, एनपीएस दलदली, एनपीएस संथाली मोमिनटोला. मंडरो प्रखंड में अपग्रेड गवर्नमेंट उच्च विद्यालय परसा, मॉडल स्कूल मंडरो, अपग्रेड गवर्नमेंट कॉरिकुसुम, अपग्रेड गवर्नमेंट चतरा, अपग्रेड गवर्नमेंट डेम्बा, अपग्रेड गवर्नमेंट गिलामारी, अपग्रेड गवर्नमेंट एमएस सुंदर पहाड़, अपग्रेड गवर्नमेंट गुटी बेरा, अपग्रेड गवर्नमेंट एमएस कुलभंगा, अपग्रेड गवर्नमेंट नगर भिट्टा, यूपीजी पीएस छोटा बेतौना, यूपीजी पीएस सहारपुर, यूपीजी पीएस बारा कुर्मा, यूपीजी पीएस रक्सी, यूपीजी पीएस सिमरिया. पतना प्रखंड में यूपीजी पीएस गड़ाभीठा, अपग्रेड गवर्नमेंट कुम्हारिया, यूपीजी पीएस शर्मापुर हाई स्कूल टोला, अपग्रेड गवर्नमेंट झिकराबांध, अपग्रेड गवर्नमेंट खंडोवासा, अपग्रेड गवर्नमेंट रक्सी, अपग्रेड गवर्नमेंट एमएस उर्दू मोदी कोला, यूपीजी पीएस तिलभिट्टा, यूपीजी पीएस तलबड़िया, अपग्रेड गवर्नमेंट चपांडेय, अपग्रेड गवर्नमेंट तेगरापहाड़, अपग्रेड गवर्नमेंट आमडंडा पहाड़, अपग्रेड गवर्नमेंट अमरभिट्टा, अपग्रेड गवर्नमेंट तेतुलभीटा, अपग्रेड गवर्नमेंट एमएस वनवार घाट, अपग्रेड गवर्नमेंट कैरोटोक, यूपीजी पीएस बांझी केंद्र, यूपीजी एमएस बूढी बस्ती, यूपीजी एमएस हांथी खुटा पहाड़, यूपीजी पीएस बास्को पहाड़, एनपीएस बनवार घाट, यूपीजी पीएस छोटा केशचिपरी. साहिबगंज प्रखंड में यूपीजी पीएस तिरटोला, एनपीएस बालू टोला, यूपीजी पीएस रामपुर इंग्लिश तालझारी प्रखंड में अपग्रेड गवर्नमेंट ग्वाली पहाड़, अपग्रेड गवर्नमेंट लखीपुर, अपग्रेड गवर्नमेंट एमएस करकरम, अपग्रेड गवर्नमेंट एमएस चाबीटोक, अपग्रेड गवर्नमेंट पकियावेदो, अपग्रेड गवर्नमेंट मंडे पहाड़, अपग्रेड गवर्नमेंट झिंगानी, यूपीजी पीएस मुंडी पहाड़, अपग्रेड गवर्नमेंट गंगतिया, अपग्रेड गवर्नमेंट एमएस भटभंगा पहाड़, अपग्रेड पीएस बरमसिया, अपग्रेड गवर्नमेंट चेंगरो, अपग्रेड गवर्नमेंट कोचलो, अपग्रेड गवर्नमेंट एमएस सालगाछी, अपग्रेड पीएस पथरचपटी, अपग्रेड पीएस टूटी पहाड़, यूपीजी पीएस बैजनाथपुर, यूपीजी पीएस बडीमगियारी उरॉव टोला, यूपीजी गवर्नमेंट एमएस गम्हरिया घोघी, अपग्रेड गवर्नमेंट जेटके टोला, यूपीजी पीएस मालीटोक, यूपीजी पीएस दीवाना पहाड़, यूपीजी पीएस धोगरा पहाड़, यूपीजी पीएस केतक बेड़ा, यूपीजी पीएस गरकी, यूपीजी पीएस हल्दीपहाड़, यूपीजी पीएस मालीभिट्टा, यूपीजी पीएस पगार पहाड़, एसएसए एनपीएस मास्केपु, एसएसए एनपीएस पकटोरी. क्या कहते हैं डीएसइ : कई स्कूल सुदुर ग्रामीण व पहाड़ी क्षेत्र में हैं, जहां पर बोरिेंग के लिए मशीन नहीं जा सकती है. फिर भी उक्त स्कूल में पानी की व्यवस्था के लिए सरकार की ओर से व्यवस्था की जा रही है. – कुमार हर्ष, डीएसई, साहिबगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel