बरहरवा. थाना क्षेत्र के करेला चौक पर दूसरे का झगड़ा छुड़ाने के चक्कर में एक व्यक्ति को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. बरहरवा थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी जितेन राय (45) गुरुवार को सब्जी खरीदने करेला चौक गये थे. तभी, साइकिल में श्रृंगार और बच्चे का खिलौना बेच रहे बंगाल निवासी एक फेरीवाले को थाना क्षेत्र के बेहवतपुर गांव निवासी भरत पाल पिता पह्लाद पंडित गाली-गलौज कर डांट-फटकार रहा था. इसी पर जितेन राय ने कहा कि तुम किसी गरीब व्यक्ति को खिलौने बेचने या बिंदी बेचने से मना नहीं कर सकते हो. इसी बात से नाराज भरत पाल, जितेन राय से उलझ गया. भरत पाल ने अपने पॉकेट से चाकू निकालकर जितेन राय पर हमला कर दिया. जितेन राय ने बताया कि उनके साथ मारपीट करने के साथ-साथ नकद भी छीन ली. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा लाया गया, जहां उनका प्राथमिक इलाज करने के बाद डॉक्टर उन्हें बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया है. वहीं, पूरे मामले को लेकर जितेन राय ने बरहरवा थाना में लिखित शिकायत की है. बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

