27.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुर्घटना पर लगाम लगाने के लिए पुलिस विभाग करेगी पहल

ग्रामीण इलाकों में पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान : डीएसपी

साहिबगंज. जिले भर में सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं में कमी नहीं आ रही है. इस संबंध में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन लगातार प्रयासरत है. जनवरी 2025 से लेकर अब तक जिले भर में तकरीबन ढाई दर्जन लोगों की जान सड़क दुर्घटना या फिर हिट एंड रन के केस में हुई है, जिसका सरकारी आंकड़ा विभाग में मौजूद है. लोगों ने सवाल उठाये हैं कि आखिर सड़क दुर्घटनाओं में कमी क्यों नहीं हो रही है. बताया जा रहा है कि आये दिन टेंपो व टोटो को नाबालिग बच्चों को चलते देखा जाता है. इसे ना ही यातायात के नियमों से कोई लेना देना है और ना ही उनके पास चलने योग्य ड्राइविंग लाइसेंस है. इसके बावजूद सड़कों पर सरेआम ई रिक्शा या फिर टोटो को चलाये जा रहे हैं. इस बात को गंभीरता से लेते हुए मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि पुलिस प्रशासन इस पर लगातार प्रयासरत है. आये दिन वाहन चेकिंग कराया जा रहे हैं. ताकि बिना ड्राइविंग लाइसेंस और कागजात के युवक, वयस्क या नाबालिग बच्चे सड़कों पर वाहन ना चलायें. कहा कि आसपास के ग्रामीण इलाकों एवं पहाड़ी क्षेत्र व प्रखंडों में प्रधानों के साथ पुलिस विभाग बैठक करेगी. उस बैठक में प्रधान से अपील किया जाएगा कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को मोटरसाइकिल चलाने पर रोक लगायें. यातायात के नियमों के बारे में भी प्रधान को जानकारी दी जाएगी. शाम होते ही सड़कों पर शुरू हो जाता है बाइक का करतब आज कल बाइक स्टंट भी नाबालिग एवं युवाओं में बड़ी जोर से चल रहा है. जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़कों पर शाम होते ही कई जगहों पर बाइक से करतब करते नाबालिग व युवा दिखायी दे जाते हैं. स्टेडियम रोड, धोबी झरना, गंगा विहार पार्क, समाहरणालय रोड व आजाद नगर के सड़कों पर कई जगहों में नाबालिग एक मोटरसाइकिल में तीन-तीन सवार होकर मोटरसाइकिल को घुमाना, तिरछी दिशा में चलना, कला दिखाना, जैसे स्टंट करते दिख रहे हैं. कुछ लोग इसका रिल्स बनाने मे लगे है. उनमें से कई बच्चे ऐसे होते हैं जिनके पास ड्राइवरी लाइसेंस नहीं होते है. लेकिन बेखौफ सड़क पर तेज गति से वाहन दौड़ाते है. लोगों का मानना है कि सड़कों पर इस प्रकार का स्टंट कहीं ना कहीं दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. जिस पर विभाग को विचार करने की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel