12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय जेवलिन डे पर साहिबगंज में राज्यस्तरीय ओपन जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता आज

नीरज चोपड़ा की ओलंपिक विजय की स्मृति में 7 अगस्त को आयोजित प्रतियोगिता में राज्यभर के खिलाड़ी होंगे शामिल

साहिबगंज. नीरज चोपड़ा द्वारा टोक्यो ओलंपिक 2021 में 7 अगस्त को ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने की याद में प्रत्येक वर्ष सात अगस्त को राष्ट्रीय जेवलिन डे मनाया जाता है. इसी उपलक्ष्य में साहिबगंज जिले के सिदो-कान्हू स्टेडियम में 4वीं झारखंड राज्य स्तरीय ओपन जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को प्रातः 10:30 बजे से किया जाएगा. इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेजबानी साहिबगंज जिला एथलेटिक्स संघ को सौंपी गयी है, जो झारखंड राज्य एथलेटिक्स संघ के सचिव माधव चंद्र घोष के निर्देशानुसार आयोजित की जा रही है. आयोजन को लेकर जिले में एथलेटिक्स प्रेमियों और खिलाड़ियों के बीच खासा उत्साह है, क्योंकि यह पहली बार है जब साहिबगंज में राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न जिलों के जेवलिन थ्रोअर भाग लेंगे. इनमें राष्ट्रीय जूनियर पदक विजेता सविता मुर्मू (जामताड़ा), आकाश यादव (साहिबगंज), शिल्पा कुमारी (साई, रांची), हेमंत कुमार (पलामू), विष्णु मुर्मू (देवघर) तथा राज्य स्तरीय पदक विजेता नीरज यादव, शानू यादव, पृथ्वी राज मंडल, विवेक यादव, युवांश देव, शिवम मंडल, सचिन यादव, काजल कुमारी (सभी साहिबगंज) प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण होंगे. आयोजक सचिव माधव चंद्र घोष ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से जिले को राष्ट्रीय मानचित्र पर विशेष पहचान मिलेगी. प्रतियोगिता के अवसर पर साहिबगंज जिले के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता एवं जेवलिन थ्रो में देश-विदेश में जिले का नाम रोशन करने वाले फजल अंसारी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है. वे नीरज चोपड़ा के कोच भी रह चुके हैं. उन्हें इस आयोजन में सम्मानित किया जाएगा. राज्य के विभिन्न जिलों से आने वाले एथलीटों के स्वागत-सत्कार और ठहराव की व्यवस्था को लेकर जिला एथलेटिक्स संघ विशेष रूप से सतर्क है। आयोजन को भव्य और व्यवस्थित बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. चार आयु वर्गों में आयोजित होगी प्रतियोगिता अंडर-16 (बालक/बालिका) : जन्म तिथि: 07 अगस्त 2009 से 06 अगस्त 2011 के बीच अंडर-18 (बालक/बालिका) : जन्म तिथि: 07 अगस्त 2007 से 06 अगस्त 2009 के बीच अंडर-20 (बालक/बालिका) : जन्म तिथि: 07 अगस्त 2005 से 06 अगस्त 2007 के बीच ओपन वर्ग (महिला एवं पुरुष) : राज्य के किसी भी जिले के एथलीट भाग ले सकते हैं, लेकिन एएफआई यूआईडी कार्ड अनिवार्य है. नामांकन की अंतिम तिथि : 05 अगस्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel