तालझारी . गंगा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ोतरी में है. गंगा तट के निचले इलाकों में रह रहे लोगों को बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. राजमहल प्रखंड अंतर्गत गदाई दियारा पंचायत के 14 टोला में गंगा नदी का पानी प्रवेश कर गया है. इससे लोगों को बाढ़ का खतरा बना हुआ है. मुखिया प्रतिनिधि संजय मंडल, वार्ड सदस्य सुदाम मंडल, विश्वनाथ महतो, मुन्ना मंडल सहित अन्य ने बताया कि गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. गंगा नदी का पानी बढ़ने से दो दिनों में गदाई पंचायत के नाथू टोला, फुलचंद टोला, शिवलाला टोला, सिताराम टोला, रघुवीर टोला, वंसीधर टोला सहित करीब 14 टोला में गंगा नदी का पानी प्रवेश कर गया. ग्रामीणों ने बताया कि गदाई दियारा के 14 टोलों में से करीब 1100 घरों में गंगा नदी का पानी प्रवेश कर गया है, जिससे लोगों को दैनिक कार्य में परेशानी हो रही है. गदाई दियारा पंचायत की मुखिया पार्वती हांसदा ने बताया कि गंगा नदी का पानी बढ़ने से गदाई दियारा के सभी टोला में पानी प्रवेश कर गया है. लोग मचान बनाकर रह रहे हैं. गंगा का जलस्तर बढ़ने से मवेशी के चारा की समस्या उत्पन्न हो गयी. पशुपालक अपने पशुओं को ऊंचे स्थान की तलाश में हैं. गदाई दियारा पंचायत की मुखिया पार्वती हांसदा ने बुधवार को राजमहल बीडीओ सह सीओ को लिखित आवेदन देकर बाढ़ प्रभावित टोला में पन्नी, चूड़ा, गुड़, मोमबत्ती, माचिस, दाल चावल एवं मवेशी के लिए चारे की व्यवस्था की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

