बरहेट. जिले भर में बीते कुछ दिनों में बारिश के साथ सुबह शाम ठंड और दोपहर में उमस से अस्पतालों में मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. अस्पताल की ओपीडी में हर रोज वायरल फीवर एवं सर्दी-जुकाम के 120-150 की संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. पिछले करीब एक सप्ताह में 1100 से अधिक मरीजों का इलाज किया गया है. मौसम के बदलते मिजाज के साथ मौसमी बीमारियों ने पांव पसारना शुरू कर दिया है. अधिकांश बच्चे व बुजुर्ग वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं. अस्पताल से निःशुल्क दवाईयां मिलने के बाद भी कुछ दवाइयां लोगों को बाहर से लेनी पड़ रही है. डॉ संतोष टुडू ने कहा कि लोगों को बदल रहे मौसम को हल्के में नहीं लेना चाहिये. घरों के आसपास के क्षेत्रों को साफ रखना चाहिये. बरसाती मछली का सेवन करने से बचना चाहिये. साथ ही पानी को उबालकर ही पीना चाहिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

