20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धोबौना पहाड़ के पहाड़िया ग्रामीणों ने तीन स्वास्थ्य कर्मी को बनाया बंधक

छुड़ाने पहुंची मिर्जाचौकी पुलिस

मंडरो. प्रखंड के बच्चा पंचायत अन्तर्गत धोबौना पहाड़िया गांव में बुधवार को मंडरो स्वास्थ्य विभाग की टीम मलेरिया जांच हेतु धोबौना गांव पहुंची तो वहां के पहाड़िया ग्रामीणों द्वारा एमपीडब्ल्यू अवधेश कुमार, सहिया साथी व बीटीटी कंचन मरांडी को बंधक बना लिया गया. मोबाइल छीनते हुए लगभग चार घंटे तक तीनों को बैठा लिया गया. वहीं पहाड़िया ग्रामीणों का कहना था कि केंद्र से टीम जो आयी थी, हम लोगों को बहुत ही डिस्टर्ब किया है. यहां पर टीम को लेकर क्यों आया और गांव पहुंचने से पहले हम लोगों से क्यों नहीं पूछा और आप लोग भी उनके साथ में थे. आप लोग चोर हैं, चोरी करने के लिए उन लोगों को यहां लाए थे. इतना कह करके ही सभी को बैठा कर बंधक बना कर रखा गया. वहीं इसकी जानकारी मंडरो के बीपीएम अमन कुमार भारती को जैसे ही मिली, उन्होंने तुरंत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साकेत सानू को मामले से अवगत कराया है ताकि पहाड़िया ग्रामीणों को समझा-बुझाकर बंधक बने तीनों स्वास्थ्य कर्मी को पहाड़ से वापस लाया जा सके. दिल्ली से थी केंद्रीय टीम नगरभिठा पहाड़ व धोबौना पहाड़िया गांव मिली जानकारी के अनुसार बसहा पंचायत के देवदांड उप स्वास्थ्य केन्द्र अन्तर्गत नगरभिठा पहाड़िया गांव में पिछले दिनों संभावित ब्रेन मलेरिया से हुई छह पहाड़िया बच्चों की मौत की जांच का पता लगाने के लिए दिल्ली से चार सदस्यीय विशेषज्ञ की टीम आयी थी. इसमें डिप्टी असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ अजय कुमार कुमावत, असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ अरुण चौहान, इआईएस ऑफिसर डॉ शुब्रा जोशी और ईआइएस ऑफिसर डॉ वरुण कवात्रा जांच के अंतिम दिन मंगलवार की देर शाम को भी वर्बल ऑटोप्सी की पूर्ण जानकारी लेने के लिए पहुंचे थे. कुछ मच्छरों को पकड़ कर जांच हेतु लिया गया था. साथ ही बच्चा पंचायत के धोबौना पहाड़िया गांव में भी केंद्रीय टीम जांच कर पूरे मामले की जानकारी लेते हुए वापस लौट कर पुनः दिल्ली की ओर चली गयी. वहीं 30 अप्रैल बुधवार को मंडरो स्वास्थ्य विभाग द्वारा धोबौना पहाड़िया गांव मलेरिया जांच हेतु एमपीडब्ल्यू,बीटीटी एवं सहिया साथी को पहाड़िया गांव में भेजा गया, जहां धोबौना गांव के पहाड़िया ग्रामीणों द्वारा तीनों स्वास्थ्यकर्मी को बंधक बनाकर रखा गया है. इधर, मामले की जानकारी मिर्जाचौकी थाना पुलिस को दी गयी है. सूचना मिलते ही थाना के प्रभारी थाना प्रभारी पवन कुमार यादव पुलिस बल के साथ उक्त गांव में बंधक बने तीनों स्वास्थ्य कर्मी को छुड़ाने के लिए पहुंचे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel