उधवा. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर बुधवार को उधवा प्रखंड स्थित चिल्ड्रेन हैप्पी होम इंग्लिश मीडियम स्कूल में शोकसभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. विद्यालय के निदेशक मो. समीम अख्तर ने कहा कि शिबू सोरेन झारखंड अलग राज्य आंदोलन के अग्रणी नेता थे. उन्होंने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए आजीवन संघर्ष किया. उनका निधन झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है. कार्यक्रम में निपेश मजूमदार, संतोष कुमार महतो, असराफुल हक, सोनम मरांडी, मनीषा कुमारी, सोमा कुमारी, इम्तियाज अंसारी, रूमा खातून समेत अन्य शिक्षक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

