प्रतिनिधि, फ़रक्का. शमशेरगंज थाना क्षेत्र के प्रताबगंज गांव के उत्तरपाड़ा इलाके में एक घर से अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार रात को मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज थाना क्षेत्र में वक्फ बिल के विरोध को लेकर दो पक्षों के बीच हाल में हुए विवाद के बाद स्थिति को शांत करने के लिए प्रशासनिक प्रयास जारी थे. इसी दौरान पुलिस को उत्तरपाड़ा गांव में अवैध हथियार छिपाए जाने की गुप्त सूचना मिली. सूचना के आधार पर जब पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया, तो प्रताबगंज गांव के निवासी अनरुल इस्लाम (52) के घर से एक 7 एमएम पिस्टल और एक देसी पिस्टल बरामद हुई. इसके बाद पुलिस ने अनरुल इस्लाम और उसके पुत्र टिंकू इस्लाम (28) को गिरफ्तार कर लिया. शमशेरगंज थाना के प्रभारी अधिकारी (आइसी) सुब्रत घोष ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्ति फल विक्रेता हैं. उन्हें एक विशेष अदालत में पेश किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है