बरहरवा. 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित शिक्षा विभाग के सभागार कक्ष में गुरुवार को बीडीओ सन्नी कुमार दास की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से प्रमुख सुशीला हांसदा, नगर प्रशासक दीपक कुमार आदि मौजूद रहे. बैठक में 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. सर्वसम्मति से 14 अगस्त को अपराह्न 3 बजे पतना चौक से स्टेशन चौक बरहरवा तक तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया. वहीं, नागरिक मंच में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एक विद्यालय या प्रतिभागी को अधिकतम 5 या 7 मिनट का समय देने को लेकर विमर्श किया गया. इसके अलावे स्वतंत्रता दिवस की सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रखंड परिसर में झंडोत्तोलन पूर्व निर्धारित समय सुबह 8:15 बजे व नागरिक मंच बरहरवा में सुबह 10:10 बजे किया जायेगा. वहीं, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बरहरवा के झंडोत्तोलन के समय में परिवर्तन करके सुबह 8:25 बजे तथा सांसद आवास के झंडोत्तोलन के समय में भी परिवर्तन करके सुबह 9:55 बजे किया गया है. मौके पर रंजीत टुडू, अब्दुल गफ्फुर, गुलाम रब्बानी, कमल आर्य, अशोक गुप्ता, संजीव गुप्ता, कुश्माकर तिवारी, अश्विनी आनंद, धर्मवीर महतो, नेहाल अख्तर, निताय सरकार, तपेश्वर साहा, मो राजू, मो इकबाल, प्रदीप भगत सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

