12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

.स्वच्छता अभियान चलाकर रेलवे कॉलोनी के लोगों को किया गया जागरूक

कॉलोनियों को भी स्वच्छ और सुंदर बनाने का प्रयास

साहिबगंज. पूर्व रेलवे मालदा मंडल के तहत स्वच्छता अभियान-2025 के अंतर्गत बुधवार को साहिबगंज रेलवे कॉलोनी में विशेष सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान कॉलोनी परिसर, आवासीय ब्लॉक, आंतरिक सड़कों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई की गयी. अभियान में स्काउट एवं गाइड टीम, रेलवे अधिकारी एवं हाउसकीपिंग स्टाफ ने मिलकर श्रमदान किया और कॉलोनी को स्वच्छ बनाने में योगदान दिया. इस अवसर पर अधिकारियों ने कॉलोनीवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया तथा नियमित साफ-सफाई बनाये रखने की अपील की. अधिकारियों ने कहा कि स्वच्छता एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा होनी चाहिए. मालदा मंडल द्वारा यह पहल स्वच्छ भारत मिशन के तहत की गयी है, जिसमें स्टेशन परिसरों के साथ-साथ रेलवे कॉलोनियों को भी स्वच्छ और सुंदर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. रेलवे के सहायक अभियंता वेदव्यास शरण ने बताया कि मालदा मंडल कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के तहत इस तरह के अभियान नियमित अंतराल पर अन्य स्थानों पर भी चलाये जा रहे हैं, ताकि रेलवे के सभी क्षेत्र स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण प्रदान कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel