साहिबगंज. समाहरणालय सभागार में जिला क्वालिटी एश्योरेंस कमेटी की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन सोमवार को डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में किया गया. बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी. डीसी ने वित्तीय वर्ष 2021-22, 2022-23 और 2023-24 के अंतर्गत 15वें वित्त आयोग से प्राप्त योजनाओं एवं उनके अंतर्गत क्रियान्वित कार्यों की जानकारी ली और पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. डीसी ने 15वें वित्त आयोग के तहत प्रखंडों में निर्माणाधीन स्वास्थ्य केंद्रों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन स्थानों पर अभी तक भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध नहीं हो पायी है. वहां जिला योजना प्रबंधक संबंधित अंचलों से समन्वय कर जल्द से जल्द भूमि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. मुख्यमंत्री रख-रखाव योजना के अंतर्गत जिले में हो रहे निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्यों की भी समीक्षा की गयी. डीसी ने कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों की अवस्थापना संरचना मजबूत होने से आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी जा सकेंगी. अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया, जिला आयुष पदाधिकारी डॉ. आलोकचंद्र श्रीवास्तव, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. किरण माला, डीपीएम हिना कुमारी, सभी प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारी प्रभारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है