26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 14 लोगों को कुत्ते ने काट कर किया जख्मी

सदर अस्पताल में आवारा कुत्तों का बोलबाला

साहिबगंज. जिले के नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में इनदोनों आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. इसके कारण मुहल्लेवासियों के अलावा लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नगर के गुल्लीभट्टा, एलसी रोड, रसूलपुर दहला, पटनियां टोला, चौक बाजार, स्टेडियम रोड, झरना कोलोनी, दुसाध पाड़ा, बंगाली टोला, जिरवाबाड़ी सहित विभिन्न मुहल्लों व मुख्य सड़कों पर रात-दिन बड़ी संख्या में आवारा कुत्ते विचरण करते रहते हैं. रात के समय तो अकेला व्यक्ति को देखते ही उसपर सभी दौड़ पड़ते हैं. यही नहीं आवारा कुत्ते बाइक चालकों को भी दौड़कर परेशान करते रहते हैं. मगर नप की ओर से आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहीं हाल साहिबगंज सदर अस्पताल का है. अस्पताल परिसर में भी दर्जनों आवारा कुत्तों का झुंड दिन-रात विचरण करता रहता है. कुत्ते अस्पताल के वार्डों में भी प्रवेश कर जाते हैं, जिससे लोग डरे सहमे रहते हैं. वहीं, अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को कुत्ता काटने से जख्मी हुए 14 लोग इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे, जहां पीड़ितों को टेटनस व एंटी रेबीज की इन्जेक्शन दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें