Cyber Fraud: उधवा (साहिबगंज), इरशाद- डॉलर का झांसा देकर करीब तीन लाख का फ्रॉड करने के मामले में मुंबई पुलिस ने झारखंड के साहिबगंज में छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया और ट्रांजिट रिमांड पर लेकर उसे अपने साथ ले गयी. राधानगर थाना क्षेत्र की दक्षिण पलासगाछी पंचायत के दो युवकों ने महाराष्ट्र के जोगेश्वरी थाना क्षेत्र के एक बुजुर्ग से नकली डॉलर का झांसा देकर करीब तीन लाख की ठगी की है. इस मामले में पीड़ित ने जोगेश्वरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
छापेमारी कर इब्राहिम शेख को किया गिरफ्तार
जोगेश्वरी थाने के सहायक पुलिस इंस्पेक्टर सुदर्शन डी पाटिल समेत अन्य पुलिस बल रविवार को साहिबगंज पहुंची और राधानगर पुलिस के सहयोग से आरोपी के घर छापेमारी कर इब्राहिम शेख को गिरफ्तार कर लिया. कागजी प्रक्रिया पूरी कर गिरफ्तार युवक को ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गयी.
इब्राहिम शेख और असरारुल शेख के रूप में आरोपियों की पहचान
महाराष्ट्र के जोगेश्वरी थाने की पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ कांड संख्या 340/25 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है. अनुसंधान के क्रम में आरोपी की पहचान झारखंड के साहिबगंज जिले के राधानगर थाना क्षेत्र की दक्षिण पलासगाछी पंचायत के इब्राहिम शेख और असरारुल शेख के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने महाधिवक्ता की इस पुस्तक का किया लोकार्पण
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Mausam: झारखंड के इन पांच जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश, वज्रपात की चेतावनी
ये भी पढ़ें: सीबीआई के निदेशक प्रवीण सूद पहुंचे धनबाद, अफसरों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक

