CBI Director Dhanbad Visit: धनबाद, संजीव झा-सीबीआई के निदेशक प्रवीण सूद सोमवार को झारखंड की कोयला नगरी धनबाद पहुंचे. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन और वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. सीबीआई के निदेशक प्रवीण सूद आज दोपहर सड़क मार्ग से धनबाद पहुंचे. उन्होंने धनबाद में विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. वे मंगलवार को भी धनबाद जिले में ही रहेंगे. दो दिवसीय दौरे पर वे धनबाद पहुंचे हैं.
सीबीआई निदेशक का डीसी-एसएसपी ने किया स्वागत
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) के निदेशक प्रवीण सूद सोमवार को सड़क मार्ग से देवघर से धनबाद पहुंचे. इस दौरान डीसी आदित्य रंजन और एसएसपी प्रभात कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. उन्होंने कार्मिक नगर स्थित सीबीआई कार्यालय में विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और कई दिशा निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने महाधिवक्ता की इस पुस्तक का किया लोकार्पण
अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद ने बताया कि पूरे देश में सीबीआई के 72 ब्रांच हैं और वे सभी ब्रांच में गए हैं. इस दौरान धनबाद भी पहुंचे हैं. यहां की कार्यप्रणाली के अलावा कर्मचारियों की क्या समस्याएं हैं? उनसे भी अवगत होना है. उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने यहां की कार्यप्रणाली को जाना और कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा की. सीबीआई कार्यालय में देर शाम तक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई.
देवघर में पूजा-अर्चना कर पहुंचे धनबाद
सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद सोमवार को हवाई मार्ग से देवघर पहुंचे थे. वहां उन्होंने बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की. उसके बाद सड़क मार्ग से वह अपनी टीम के साथ धनबाद पहुंचे. यहां सीबीआई कार्यालय जाकर सभी कर्मचारियों से मुलाकात की.
ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन ने कन्वेंशन सेंटर का किया स्थल निरीक्षण, अफसरों को दिया ये निर्देश

