साहिबगंज. पुलिस लाइन स्थित एसपी कार्यालय के सभागार में रविवार को अपराध नियंत्रण गोष्ठी की गयी, जिसकी अध्यक्षता पुलिस कप्तान अमित कुमार सिंह ने किया. एसपी ने थाना प्रभारियों को संबोधित करते हुए अपराध नियंत्रण संबंधी कई टिप्स दिये. कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस को पूरी तरह सतर्क रहने की ज़रूरत है. किसी भी हाल में कोताही नहीं बरतें. उन्होंने कहा कि जेल से छूट कर आए अपराधियों व उसके गैंग की हरकतों पर पुलिस की पैनी नजर होनी चाहिए. अपने सभी सूचना तंत्र को मजबूत करें. इस प्रकार की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. एसपी ने मोटरसाइकिल की चोरी व घरों में चोरी पर रोक लगाने का विशेष निर्देश दिया. कहा कि रात्रि गश्ती पर विशेष फ़ोकस करें. गश्ती के दौरान संदिग्ध लोगों की जांच करें. चौक, चैराहों व सन्नाटों में बेवजह खड़े लोगों से पूछताछ करें. हर गली मोहल्लों में पेट्रोलिंग करें. उन्होंने लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया. केस में फरार आरोपीयों की गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने कड़े शब्दों में निर्देश दिया है कहा कि जल्द से जल्द फरार सभी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करें. एसपी ने लाल वारंटियों को गिरफ्तार करने, सुचारू रूप से वाहन जांच अभियान चलाने, अवैध लॉटरी, जुआ के अड्डे व गांजे जैसे अवैध कारोबार पर नकल कसने का निर्देश दिया. उन्होंने जनता के साथ बेहतर तालमेल बनाने, थानों में उनकी समस्या सुनने, सूचना तंत्र को मजबूत बनाने, ज़मीनी विवाद पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जमीन विवाद मामले में उन्होंने खास तौर पर निर्देश दिया है कि इस प्रकार की समस्याओं के बारे मे तुरंत वरीय अधिकारियो को सूचित करें. मौके पर सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की, मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, डीएसपी रूपक कुमार, राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, नगर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता, नगर प्रभाग पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन, बोरियों प्रभाग पुलिस निरीक्षक के अलावा मिर्जा चौकी थाना प्रभारी रूपेश कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी मदन कुमार, गंगा नदी थाना प्रभारी लव कुमार, रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार, कोटालपोखर थाना प्रभारी चंदन कुमार, राधा नगर थाना प्रभारी अमर मिंज सहित कई थाना प्रभारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है