साहिबगंज. शहर में दिनोंदिन बढ़ती यातायात जाम की समस्या से नागरिकों को निजात दिलाने के उद्देश्य से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार साहिबगंज के प्रमुख स्थानों पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ प्रशिक्षित चौकीदारों की तैनाती की गयी है. यह व्यवस्था पूर्वी फाटक, रेलवे स्टेशन चौक, ग्रीन होटल मोड़ समेत कई व्यस्तम क्षेत्रों में लागू की गयी है. इन तैनात कर्मियों की निगरानी में न केवल जाम की स्थिति को नियंत्रित किया जाएगा, बल्कि ट्रिपल राइडिंग, शराब पीकर वाहन चलाना, बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाना जैसी गतिविधियों पर भी नजर रखी जाएगी. प्रशिक्षु चौकीदार इस दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना तत्काल संबंधित पुलिस पदाधिकारी को देंगे. ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु पुलिस केंद्र से विशेष रूप से प्रशिक्षित चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पूर्वी फाटक पर प्रथम पाली में एसआई बृजेश कुमार एवं एसआई शशिकांत यादव, द्वितीय पाली में बाबू लाल टुडू एवं इग्निस मरांडी की तैनाती की गयी है. जाम की मुख्य वजह फाटक बंद होने पर अव्यवस्थित यातायात है. पूर्वी फाटक पर रेलवे क्रॉसिंग के समय दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है. इस दौरान मोटरसाइकिल और टोटो चालकों द्वारा बीच सड़क पर वाहन खड़ा कर देने से यातायात पूरी तरह बाधित हो जाता है. कई बार जाम की स्थिति इतनी विकट होती है कि आधे घंटे तक वाहन टस से मस नहीं होते. सुबह के समय जब बच्चों को स्कूल पहुंचाने का वक्त होता है या शाम को स्कूल की छुट्टी के दौरान, यह समस्या और भी विकराल रूप ले लेती है. पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार सिंह द्वारा प्रारंभ की गयी इस पहल से शहरवासियों को निश्चित रूप से राहत मिलेगी. अब लोग जाम की झंझट से मुक्त होकर सुगम यातायात का अनुभव कर सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

