साहिबगंज. जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट संगठन की बैठक देर शाम नगर परिषद स्थित मार्केट परिसर के बैंक्वेट हॉल में संगठन के अध्यक्ष अनूप सिंह की अध्यक्षता हुई. इसमें अनूप सिंह ने कहा कि सभी दवा दुकानदार एचवन और नारकोटिक्स दवा का क्रय और विक्रय बिल के माध्यम से ही करें. कुछ लोग प्रतिबंधित दवा का उपयोग नशे के रूप में कर रहे हैं, उनकी सेहत के लिए सही नहीं है. ऐसी स्थिति में सभी दवा दुकानदार का दायित्व है कि वे लोगों को इन दवा के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में बतायें. लोगों को जागरूक करने के बाद ही ऐसी दवा का सेवन रुकेगा. सरकार के द्वारा वह दवा प्रतिबंध भी है. कुछ मरीजों के लिए दवा वरदान भी है. ऐसी स्थिति में हमें वैसे मरीजों को दवा देकर उनकी जिंदगी को बेहतर बनाती है. प्रतिबंधित दवा का विक्रय चिकित्सक के परामर्श और उनके प्रिसक्रिप्शन पर ही करे. मौके पर संयुक्त सचिव महेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष नवल किशोर मंडल, कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार, विक्रांत कुमार, सुनील महतो, दीपू कुशवाहा, मो हाशिम के अलावा सकरी गली महाराजपुर के दर्जनों दवा व्यवसायी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है