राजमहल. थाना अंतर्गत मजहर टोला गांव में बीते सोमवार की संध्या भूमि विवाद में हुए बुजुर्ग हत्याकांड में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य दो आरोपियों पति-पत्नी अब्दुल शेख व रेखा बीबी को बीती रात्रि गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों स्थान बदलकर छुपे हुए थे. पुलिस तकनीकी आधार पर दोनों को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है. प्रभारी थाना प्रभारी बिट्टू कुमार साहा ने बताया कि हत्याकांड के नामजद अभियुक्त मजहर टोला निवासी अब्दुल शेख एवं रेखा बीवी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया. गौरतलब है कि हत्या के मामले को लेकर किसी की गिरफ्तारी नहीं होने से मृतक के परिजन व मजहर टोला के ग्रामीणों ने मंगलवार को दिन के लगभग 11:00 बजे थाना के सामने सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया था. पुलिस ने रात में ही हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों सहित 10 लोगों के विरुद्ध घटना में घायल मृतक के पुत्र गुलजार शेख के बयान पर थाना कांड संख्या 147/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. विदित हो कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मृतक के पुत्र ने पुलिस को बताया था कि मजहर टोला निवासी आबू कलाम शेख (70) एवं पुत्र गुलजार शेख (25) अपनी जमीन के सीमाना पर सहजन का पेड़ लगा रहे थे. इसी दौरान पेड़ लगाने को लेकर बगलगीर से विवाद होने लगा. दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गयी, जिसमें मजहर टोला गांव निवासी अब्दुल शेख एवं रेखा बीवी सहित मजहर टोला के 07 नामजद एवं मनसिंघा के 01 नामजद कूल 10 आरोपियों ने मिलकर आबू कलाम शेख एवं उसके पुत्र गुलजार शेख पर तेज धारदार हसुआ से कई वार कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे. घटना में घायल पिता-पुत्र को आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया था. अस्पताल में चिकित्सकों ने बुजुर्ग आबू कलाम शेख को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल पुत्र गुलजार शेख को गंभीर अवस्था में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया था. इधर, गिरफ्तार अब्दुल शेख एवं रेखा बीवी को न्यायिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद स्वास्थ्य जांच के उपरांत बुधवार को जेल भेज दिया गया. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सघन छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

