साहिबगंज. शहर के टाउन हाल में पीएम श्री के तहत बिरसा मुंडा फेस्टिवल कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम सह एफएलएम मेला का आयोजन किया गया. शुभारंभ क्षेत्रीय संयुक्त शिक्षा निदेशक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा ने किया. जिले में संचालित 14 पीएम श्री स्कूल के बच्चों ने भाग लिया. विविध रंग कलेवर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग कंपटीशन, भाषण प्रतियोगिता टीएम मेला एफएएन मेला समेत अन्य रंगारंग कार्यक्रमों में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले स्कूलों के बच्चों को क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया. मौके पर नगर परिषद के प्रशासक सह कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, शिक्षा अनुमंडल पदाधिकारी लक्ष्मण यादव, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुमारी डॉली, एपीओ संजय कुमार तिवारी, बालिका शिक्षा के शबनम तबस्सुम और विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डन, शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे सम्मिलित हुए. लैंग्वेज फेस्टिवल के अंतर्गत सार्जेंट मेजर कुमार संजय, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर कपूर राज कपूर और शिक्षा विद सुबोध कुमार झा ने बच्चों का मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम का संचालन ए पी ओ संजय कुमार तिवारी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मनीष कुमार ने किया. भाषण प्रतियोगिता में सुमित्रा हेंब्रम प्रथम, मोहम्मद मुस्तकीम द्वितीय और राखी कुमारी तृतीय स्थान पर रहे. पोयम कंपटीशन में श्रेया कुमारी, निम्मी एलिजा ने बाजी मारी. पेंटिंग में सुमित्रा हेंब्रम, स्नेह लता और अनीता कुमारी प्रथम स्थान पर रहीं. शोभा कुमारी द्वितीय व देव कुमार रविदास तृतीय स्थान पर है. डांस कंपटीशन में पीएम श्री एमएस नया बाजार प्रथम, पीएम श्री उत्क्रमित हाइस्कूल मिर्जाचौकी द्वितीय और पीएम श्री उत्क्रमित हाइस्कूल नगर पालिका तृतीय स्थान पर है. सॉन्ग एवं म्यूजिक कंपटीशन में पीएम श्री बोरियों कस्तूरबा प्रथम, पीएम श्री उत्क्रमित हाई स्कूल जूहीबोना द्वितीय और पीएम श्री कस्तूरबा तालझारी तृतीय स्थान पर है. मॉडलिंग कंपटीशन में पीएम श्री कस्तूरबा तालझारी प्रथम और पीएम श्री कस्तूरबा पतना द्वितीय स्थान पर है. ड्रामा में पीएम श्री कस्तूरबा तालझारी प्रथम पीएम श्री यूएच एस हरिजन टोला द्वितीय और पीएम श्री नगर पालिका कन्या तृतीय स्थान पर रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है