बरहेट. थाना क्षेत्र अंतर्गत हाई स्कूल के पास स्थित गुमानी नदी पुल पर जुगाड़ी के पलटने से एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. गुरुवार की देर रात्रि कोटालपोखर थाना क्षेत्र के जुगाड़ गाड़ी चालक फटीक शेख (40) अन्य दो लोग जियाउर रहमान (45) तथा मजीमुल शेख (35) के साथ बोरियो की ओर से लौट रहे थे. इस बीच जुगाड़ी गाड़ी हाई स्कूल के समीप पुल पर अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस घटना में गाड़ी पर सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. राहगीरों की मदद से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट पहुंचाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सक ने फटीक शेख को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य दो घायलों का इलाज किया जा रहा है. इधर, मृतक की पत्नी सबीना बीबी बरहेट थाने में आवेदन देकर पोस्टमार्टम न करने की गुहार लगाते हुये शव को लेकर अपने गांव चली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

