राजमहल. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर राजमहल विधायक के कासिम बाजार स्थित कार्यालय में बुधवार को राजमहल, उधवा एवं नगर कमेटी की ओर से शोकसभा का आयोजन किया गया. झामुमो युवा जिला सचिव सह विधायक प्रतिनिधि मो मारूफ उर्फ गुड्डू, राजमहल प्रखंड अध्यक्ष अनिसुर रहमान, प्रखंड सचिव दुर्गा मंडल, उधवा प्रखंड अध्यक्ष अयूब अली उर्फ बाबू , नगर अध्यक्ष मोहम्मद आजाद, नगर सचिव स्मित चौरसिया, प्रखंड उपाध्यक्ष मुर्शीद राजा, विकास यादव, सुदर्शन पासवान, अजय दास, आलमगीर आलम आदि मौजूद थे. युवा जिला सचिव सह विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि झारखंड के जल, जंगल व जमीन के संरक्षण की लड़ाई गुरुजी हमेशा लड़ते रहे. उनका जीवन समाज के लिए समर्पित रहा. वहीं पार्टी के अन्य पदाधिकारी ने भी गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

