मंडरो : मंडरो प्रखंड के बसाहा पंचायत में सोमवार दोपहर तीन बजे ग्रामीणों द्वारा राशन डीलर सुखदेव जयसवाल के दुकान से 451 बोरा चावल लूट लिये जाने के मामले में 24 घंटे के बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
थाना प्रभारी जीपी यादव ने कहा कि एमओ का प्रतिवेदन डीलर द्वारा अभी तक प्रस्तुति नहीं की गयी है. जिसके कारण प्राथमिकी दर्ज करने मे देरी हुई है. ज्ञात हो कि राशन डीलर सुखदेव जयसवाल ने बताया था कि फरवरी माह का चावल कार्डधारियों के बीच बांट रहा था. इसी क्रम में बसाहा गांव के एक से डेढ़ सौ बिना कार्डधारी आकर मेरे दुकान में रखे चावल को लूट लिया. पुलिस कई स्थानों पर छापामारी की. लेकिन कोई हाथ नहीं आया.