Advertisement
डैकेती की घटना से पल्ला झाड़ रही रेल पुलिस!
राजमहल : साहेबगंज-बरहरवा रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनो में चोरी की घटना तो आम बात हो गई है. परंतु एक बार फिर डकैती की घटना से यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. रेलखंड पर करणपुरातो स्टेशन में घटना घटित होने के बाद यात्रियों द्वारा सुरक्षा में तैनात जवानों को गुहार लगाने के […]
राजमहल : साहेबगंज-बरहरवा रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनो में चोरी की घटना तो आम बात हो गई है. परंतु एक बार फिर डकैती की घटना से यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. रेलखंड पर करणपुरातो स्टेशन में घटना घटित होने के बाद यात्रियों द्वारा सुरक्षा में तैनात जवानों को गुहार लगाने के बाद भी पहल नहीं होना कहीं न कही सुरक्षा के नाम पर खानापूर्ति को जाहिर करता है. पीड़ित द्वारा जहां एक तरफ तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन में पदाधिकारियों को सूचित कर इसकी सूचना रेलमंडल मालदा को जा रही है और दूसरी तरफ रेल थाना पुलिस घटना से पल्ला झाड़ते दिख रही है. ऐसे में यात्रियों को सुरक्षा मुहैया कराने रेल प्रशासन की घोषणा हवा-हवाई साबित हो रही है. रेल पुलिस जवानों द्वारा घटना पर त्वरित पहल नहीं करना कई संदेहास्पद सवाल भी खड़े करते हैं.
चर्चित रहा है पतवा गिरोह
रेलखंड पर पूर्व में भी घटना को अंजाम देने के मामले में तीनपहाड़ के पतवा गिरोह की भूमिका रही है. जिसमें तीनपहाड़ के अलावे सकरीगली, महाराजपुर, करणपुरातो सहित अन्य इलाके के अपराधी भी शामिल हैं.
पतवा ने एक मामले में कुछ ही दिनो पहले एक मामले में साहेबगंज रेल न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था. बताया जा रहा है की वर्तमान में पतवा जेल से बाहर है. पतवा है या कोई नया गिरोह अब ये रेल पुलिस के लिए जांच का विषय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement