साहिबगंज नगर : मां बायसी स्थान में भागवत कथा आयोजन समिति की ओर से आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा गरुवार देर रात भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ. भागवत कथा के दूसरे दिन शुक्रवार को यज्ञ स्थल पर ही भव्य हवन का आयोजन किया गया.
जिसमें सैकड़ों महिला-पुरुष ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ हवन कुंड में आहूति दी. इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया. इस मौके पर समिति के अध्यक्ष पुटुस ओझा, कोषाध्यक्ष आलोक ओझा, अविनाश ओझा, प्रमोद झा, दहारी यादव, नथुनी यादव, जयप्रकाश ओझा, मिथिलेश दुबे, रामसिंगार ओझा, रितेश ओझा आदि थे.