13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपवास पर रहे नगर पर्षद कर्मी

हक के लिए आंदोलन . चार सूत्री मांग को लेकर किया प्रदर्शन साहिबगंज : झारखंड लोकल बॉडिज इंपलाइज फेडरेशन के बैनर तले पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को नप कार्यालय परिसर में प्रदेश महामंत्री अनुप लाल हरि के नेतृत्व में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम में लोग बैठे. मौके पर श्री हरि ने कहा कि […]

हक के लिए आंदोलन . चार सूत्री मांग को लेकर किया प्रदर्शन

साहिबगंज : झारखंड लोकल बॉडिज इंपलाइज फेडरेशन के बैनर तले पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को नप कार्यालय परिसर में प्रदेश महामंत्री अनुप लाल हरि के नेतृत्व में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम में लोग बैठे. मौके पर श्री हरि ने कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार के आदेश का महत्व राज्य में आखिर क्यों नहीं दिया जाता है. जब मंत्री अपने उपस्थिति में नगर विकास के प्रधान सचिव के साथ सहमति बिंदुओं पर लिखित एकरारनामा कराते हैं,
लेकिन एक वर्ष व्यतीत हो जाने के बाद भी एक भी आदेश नहीं निकाला जा सका है. आप सहमत हैं कि नहीं. नगर विकास में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. सभी नगर निकायों में हर एक योजना चाहे वह सुलभ शौचालय ही क्यों न हो एक-एक शौचालय लाभुकों से रिश्वत लिया जा रहा है. आउट सोर्सिंग के ठेकेदार नगर निकायों का मेहमान बना हुआ है.
जिंदगी भर भंगी का काम करने वाला दाने-दाने का मोहताज होकर असमय निधन का शिकार हो रहा है. सातवां वेतन पेंशन महीने के अंतिम तारीख वेतन भुगतान, अनुकंपा नियुक्ति, दैनिक वेतनकर्मी सेवा नियम का मामला घूस नहीं तो काम नहीं की वजह से लंबित है. उन्होंने कहा कि अगर अविलंब मांगें नहीं मानी गई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जायेगा. जिला मुख्यालय के 130 स्थायी व मानदेय कर्मी उपवास पर रहे. मौके पर दीपक हरि, हाकिम, स्वप्न, रानी मेहतरानी, दुखिया मेहतरानी, भोला, परवेज सहित दर्जनों नप कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें