10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोड़ाय, भादो टोला, तालझारी, बसडीहा में करें खनन

निरीक्षण. इसीएल के सीएमडी आरआर मिश्रा ने डेढ़ घंटे में किया डीप खदान क्षेत्र का भ्रमण, कहा डेढ घंटे में घुमा दिया 22 किमी क्षेत्र नहीं ले जाया गया प्रभावित गांव जमीन की समस्या के लिये प्रशासन से मांगें सहयोग नहीं तो सरकार को राजस्व नहीं मिलेगा बोआरीजोर /हनवारा : राजमहल कोल परियोजना के डीप […]

निरीक्षण. इसीएल के सीएमडी आरआर मिश्रा ने डेढ़ घंटे में किया डीप खदान क्षेत्र का भ्रमण, कहा

डेढ घंटे में घुमा दिया 22 किमी क्षेत्र
नहीं ले जाया गया प्रभावित गांव
जमीन की समस्या के लिये प्रशासन से मांगें सहयोग नहीं तो सरकार को राजस्व नहीं मिलेगा
बोआरीजोर /हनवारा : राजमहल कोल परियोजना के डीप खदान क्षेत्र का भ्रमण सोमवार काे सीएमडी आरआर मिश्रा ने किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने सीजीएम संजय कुमार सिंह को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. सीएमडी के लगभग डेढ घंटे में परियोजना क्षेत्र 22 किमी का चक्कर लगा लिया. वे खदान क्षेत्र को छोड़कर किसी भी प्रभावित तथा विस्थापित गांव तक नहीं पहुंचे. सीएमडी ने खदान के अंदर का पूरा ब्योरा देखा और कोयला खनन के लिये कम क्षति और बेहतर काम करने का निर्देश दिया.
भोड़ाय साइट भोदो टोला गांव को हटाकर वहां उत्खान काम कराने को कहा. लक्ष्य को पूरा करने के लिये तालझारी व बसडीहा गांव को भी विस्थापित करने का निर्देश दिया. कहा : अगर तकनीकी परेशानी होती है तो राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन से बात करें. सहयोग नहीं मिलेगा तो कोयले का उत्खनन नहीं हो पायेगा. इतना ही नहीं सरकार को मिलने वाला राजस्व भी नहीं दिया जायेगा. इस दौरान बिडला कंपनी को उत्खनन कार्य को पूरी तरह से आरंभ करने को कहा.
नये सीएचपी का किया उदघाटन
सीएमडी आरआर मिश्रा व सीजीएम संजय कुमार सिंह ने सीएचपी कार्यालय के समक्ष हेेंडलिंग प्वांइट का उदघाटन किया. बिडला कंपनी द्वारा करोडों की राशि खर्च कर हेंडलिंग प्वांइट बनाया है. उन्होंने कहा कि कोयला उत्खान के लिये जो भी जरूरी है उसे पूरा करें. बता दें कि पास ही इसीएल की ओर से करोड़ों की लागत से बनाये गये पुराने हेंडलिंग प्वांइट को छोड़कर नये प्वांइट का उदघाटन किया गया है. इस अवसर पर एसराव यादव, आरआर अमिताभ, प्रमोद कुमार, एस व्यंक्टेश , मलय कुमार बोस आदि मौजूद थे.
डीप खदान क्षेत्र का निरीक्षण करते व नारियल फोड़ नये सीएचपी का उद‍्घाटन करते सीएमडी आरआर मिश्रा व अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें