बोरियो : बोरियो-साहिबगंज मुख्य पथ पर कदमा पुल के समीप साहिबगंज की ओर से आ रही बजाज डिस्कवर बाइक (जेएच18बी 6120) से धक्का लगने से सड़क किनारे बकरी चरा रहे सोमाय बास्की (60) की मौत हो गयी. मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार थे. बताया जाता है कि साहिबगंज के मनीष कुमार, सोनू कुमार व विकास कुमार बाइक पर सवार थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक काफी तेज रफतार से साहिबगंज की ओर आ रही है. इसी क्रम में मोड़ पर बाइक असंतुलित हो गयी और वृद्ध को धक्का मार दिया. इस दुर्घटना में बाइक सवार तीनों युवक भी घायल हो गये हैं.
Advertisement
बोरियो में सड़क दुर्घटना में एक की मौत, तीन घायल
बोरियो : बोरियो-साहिबगंज मुख्य पथ पर कदमा पुल के समीप साहिबगंज की ओर से आ रही बजाज डिस्कवर बाइक (जेएच18बी 6120) से धक्का लगने से सड़क किनारे बकरी चरा रहे सोमाय बास्की (60) की मौत हो गयी. मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार थे. बताया जाता है कि साहिबगंज के मनीष कुमार, सोनू कुमार व विकास […]
सूचना पाकर पहुंचे परिजन : घटना की सूचना गांव तक पहुंचते ही मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और स्थानीय थाने को सूचना दी. ग्रामीणों ने बताया कि घटना दोपहर तीन बजे की है. पुलिस को सूचना देने के बावजूद पुलिस देरी से घटना स्थल पर पहुंचा. इसके बाद घायलों को ईलाज के लिए पुलिस वाहन में बिठा कर साहिबगंज सदर अस्पताल भेजा.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
वृद्ध सोमाय बास्की की मौत से पत्नी बिटियां हांसदा ,बेटी मेरीलता बास्की व बेटा गबरियल बास्की, चुड़को बास्की घटनास्थल पर पहुंचकर शव के पास बिलख कर रोने लगे. पत्नी बिटियां हांसदा ने बताया कि पति सोमाय बास्की देापहर एक बजे खाना खाकर बकरी चराने के लिए खेत पर गया. इसके बाद उनकी मौत की सूचना आयी.
बोरियो में सड़क दुर्घटना…
मुआवजा व कार्यवाही की बात पर अड़े ग्रामीण : घटना स्थल पर पुलिस ने जब शव को पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज भेज रहे थे. उसी दौरान मृतक के परिजन बाइक सवार तीन युवकों पर कानूनी व परिजनों को सरकारी मुआवजे दिलाने की मांग पर अड़े रहे. इसी दरम्यान डीएसपी ललन प्रसाद भी घटना स्थल पर पहुंच कर परिजनों को सरकारी सुविधाओं मुहैया कराने का आश्वासन देते हुए सदर एसडीओ मृत्युंजय कुमार वर्णवाल को मामला से अवगत कराते हुए मुआवजे दिलाने की बात कही. बीडीओ आशीष मंडल पहुंचकर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए तीन हजार रुपये दी.
कदमा पुल के समीप हुई घटना
बाइक पर सवार थे तीन लोग, तीनों साहिबगंज के
बाइक सवार ने वृद्ध को मारा धक्का, मौके पर ही मौत
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement