साहिबगंज : साहिबगंज महाविद्यालय की एनएसएस की छात्रा कल्याणी कुमारी को वर्ष 2015-16 के लिये कला व संस्कृति क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शनिवार को दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी व खेलमंत्री विजय गोयल के हाथों इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर उनकी मां भी साथ में थी. इससे पहले कल्याणी 26 जनवरी 2014 के पैरेड में भी दिल्ली में शामिल हुई थी. विदेश के साथ-साथ देश के कई राज्यों में जाकर अपना प्रतिनिधित्व किया है.
Advertisement
साहिबगंज की कल्याणी हुईं इंदिरा गांधी पुरस्कार से सम्मानित
साहिबगंज : साहिबगंज महाविद्यालय की एनएसएस की छात्रा कल्याणी कुमारी को वर्ष 2015-16 के लिये कला व संस्कृति क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शनिवार को दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी व खेलमंत्री विजय गोयल के हाथों इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर उनकी […]
साहिबगंज की कल्याणी…
कला के साथ नृत्य में भी कल्याणी बहुत कार्य किया है. दिल्ली में पुरस्कार मिलने के बाद बधाई देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सिकंदर प्रसाद यादव ने कहा कि कल्याणी ने साहिबगंज जिला के साथ साथ महाविद्यालय का नाम रोशन किया है. उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं. डॉ रंजीत कुमार ने आगे और बेहतर प्रदर्शन के लिये बधाई दी साथ ही डॉ सिद्धाम सिंह मुंडा, प्रो अनुप कुमार साह, डॉ मीरा चौधरी, प्रो अनमोल कुमार बाबा, योगेश यादव, विक्की तिवारी सहित महाविद्यालयों के कई प्रोफेसर कला में सुषमा कुमारी, श्याम विश्वकर्मा सहित दर्जनों शुभचिंतकों ने बधाई दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement