9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने प्रकृति की खुबसूरती को उकेरा

चित्रांकन प्रतियोगिता. प्रभात खबर की ओर से सरस्वती शिशु मंदिर में प्रतियोगिता आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में बच्चों ने स्वच्छ भारत अभियान, सर्जिकल स्ट्राइक, बेटी व जल बचाओ अभियान की प्रदर्शनी दिखाकर अतिथियों का मन मोह लिया. बच्चों की हुनर देखकर निर्णायक मंडली को अव्वल बच्चों के चयन करने में भी परेशानी हुई. अतिथियों ने प्रभात […]

चित्रांकन प्रतियोगिता. प्रभात खबर की ओर से सरस्वती शिशु मंदिर में प्रतियोगिता आयोजित

चित्रांकन प्रतियोगिता में बच्चों ने स्वच्छ भारत अभियान, सर्जिकल स्ट्राइक, बेटी व जल बचाओ अभियान की प्रदर्शनी दिखाकर अतिथियों का मन मोह लिया. बच्चों की हुनर देखकर निर्णायक मंडली को अव्वल बच्चों के चयन करने में भी परेशानी हुई. अतिथियों ने प्रभात खबर की इस मुहिम की सराहना की.
साहिबगंज: प्रभात खबर की ओर से मंगलवार को शहर के चौक बाजार स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित क गयी. इसमें विद्यालय के उत्कृष्ट पेंटिग करनेवाले बच्चों ने भाग लिया. इसमें वर्ग चतुर्थ से लेकर वर्ग नवम तक के बच्चे बच्चियों ने भाग लिया. बच्चों ने एक से बढ़कर एक पेटिंग की. इसे देखकर बड़े से बड़े पेंटिंग के कलाकार भी आश्चर्य में पड़ गये. निर्णायक मंडल में मशहूर चित्रकार श्याम विश्वकर्मा व सह सचिव आनंद प्रसाद मोदी को भी बच्चों के चयन में मशक्कत करनी पड़ी.
पेंटिग के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान, पेड़ लगाने, सर्जिकल स्ट्राइक, बेटी बचाओ अभियान, जल बचाओ अभियान, किसानों की खेत मे मेहनत, बच्चों को प्यार करती मां की तसवीरें दिखायी. इसे देखकर किसी का भी मन प्रसन्न हो गया. बच्चे बच्चियों ने प्रकृति की गोद में लड़की, सम्राट अशोक का प्रसाद,
पहाड़ पर खूबसूरत टावर तथा तालाब किनारे घर को भी पेटिंग के माध्यम से दिखाया. जमुनादास सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार सिंह ने कहा कि प्रभात खबर के आयोजन से बच्चों को हुनर दिखाने का मौका मिला है. आयोजन में श्याम विश्वकर्मा व अन्य शिक्षकों का सराहनीय योगदान दिया.
कार्यक्रम में चित्रकार श्याम विश्वकर्मा, प्राचार्य मनोज सिंह, सचिव अनंत प्रसाद मोदी, शिक्षक सह आचार्य अमित सिंह, संजय कुमार, दिलीप कुमार, दिपीका राज सिंह, दिनेश राम, पाटुल, मिथुन की सराहनीय योगदान रहा. पेंटिंग प्रतियोगिता प्रतियोगिता में विद्यालय के वरीय शिक्षक अमित सिंह, संजय कुमार सहित दर्जनों शिक्षक व भैया बहने मौजूद थे.
बच्चों के चयन में मशक्कत करनी पड़ी
अव्वल बच्चों को प्राचार्य ने दिया सांत्वना पुरस्कार
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के वर्ग चार से नवम तक के 150 बच्चों ने भाग लिया. सुबह 10 से 11 बजे तक चले कार्यक्रम में निर्णायक मंडल को चयन करने में दिक्कते हुईं. लेकिन प्रथम आदिति वर्मा वर्ग 8, द्वितीय मुस्कान कुमारी वर्ग 6, तृतीय अनिकेत कुमार वर्ग 7 तथा चतुर्थ कृष्ण चंद्र गुप्त वर्ग 4, पंचम पूजा कुमारी वर्ग 8 को सांत्वना पुरस्कार चयनित सभी बच्चों को प्राचार्य, श्याम विश्वकर्मा व आनंद प्रसाद मोदी के हाथों सम्मानित भी किया गया.
क्या कहते हैं प्राचार्य
चित्रांकन प्रतियोगिता से प्रभात खबर बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को उकेरने का प्रयास किया है. एक जिम्मेवार अखबार की भूमिका निभाते हुए यह अखबार शुरू से ही सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता आ रहा है. इस तरह के आयोजन से अभिभावकों व शिक्षकों का भी हौसला आफजाइ होता है.
गौतम कुमार पत्रलेख, प्राचार्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें