राजमहल : विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शिष्टमंडल ने मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक अनंत कुमार ओझा से मिलकर ज्ञापन सौंपा. विश्वविद्यालय संयोजक मिठुन कुमार पांडे ने कहा कि राजमहल झारखंड राज्य का विधानसभा व लोकसभा क्षेत्र होने के साथ-साथ सबसे पुराना अनुमंडल भी है.
वर्तमान में राजमहल क्षेत्र में अनेकों शैक्षणिक समस्याएं हैं. जिनका जल्द से जल्द निराकरण करना आवश्यक है. वहीं विधायक अनंत कुमार ओझा ने परिषद कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया. मौके पर एसएफडी के प्रांत सहसंयोजक गगन बापू, नगरमंत्री कीर्ति सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गौरव भारती, विवि प्रतिनिधि नीलम कुमारी, छात्र संघ उपसचिव दुलालचंद्र साहा सहित अन्य उपस्थित थे.