24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 परिवार भागलपुर अस्पताल में भरती

बीमारी. साहिबगंज में नहीं थम रहा डेंगूृ का प्रकोप ज्यादातर मरीज साहिबगंज के मिर्जाचौकी निवासी मायागंज हॉस्पिटल के डेंगू वार्ड में एक ही परिवार के मां-बेटे समेत चार डेंगू के मरीज हुए भरती साहिबगंज/भागलपुर : बदलते मौसम के साथ डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे में डेंगू के आठ संदिग्ध मरीज […]

बीमारी. साहिबगंज में नहीं थम रहा डेंगूृ का प्रकोप

ज्यादातर मरीज साहिबगंज के मिर्जाचौकी निवासी
मायागंज हॉस्पिटल के डेंगू वार्ड में एक ही परिवार के मां-बेटे समेत चार डेंगू के मरीज हुए भरती
साहिबगंज/भागलपुर : बदलते मौसम के साथ डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे में डेंगू के आठ संदिग्ध मरीज भरती हो चुके हैं. इनमें से पांच लोग तो झारखंड प्रदेश के मिरजाचाैकी जिला साहिबगंज के रहने वाले हैं, जिसमें एक ही परिवार के मां-बेटे समेत चार लोग हैं. मिरजाचौकी से आये मरीजों की माने तो मिरजाचाैकी जिला साहिबगंज में करीब 50 परिवारों को डेंगू का डंक लग गया है. यहां पर अगर इलाज व बचाव का इंतजाम नहीं किया गया तो पूरा क्षेत्र डेंगू की चपेट में आ जायेगा.
17 सितंबर को साहेबगंज जिले के बाबर अली(30 वर्ष) पुत्र मोहम्मद सलीम अंसारी भागलपुर शहर के हबीबपुर निवासिनी बीबी जरीना (40 वर्ष) पत्नी मोहम्मद रजी को मायागंज हॉस्पिटल के डेंगू वार्ड में भरती कराया गया. इसी क्रम में रविवार की दोपहर बाद तक मायागंज के डेंगू वार्ड में आधा दर्जन डेंगू के संदिग्ध मरीज भरती हो चुके थे. इनमें से मां-बेटे समेत चार लोग एक ही परिवार के हैं. रविवार को साहिबगंज जिले के मिरजाचाैकी निवासिनी रेनू देवी (40 वर्ष) पत्नी विनोद कुमार व उनके दो बेटे क्रमश: नीतेश कुमार(18 वर्ष), विवेक कुमार(17 वर्ष) व रेनू देवी का भतीजा यश बाबू (4 वर्ष) निवासी अनूप भगत निवासी डाढ़े जिला गोड्डा को डेंगू वार्ड में भरती किया गया. रविवार को ही मिरजाचाैकी निवासी विद्यासागर सिंह (34 वर्ष) पुत्र रविशंकर सिंह भी डेंगू का शिकार होकर डेंगू वार्ड में भरती हुए. रविवार को तीन मरीजों काे डिस्चार्ज करने के बाद वार्ड में इलाजरत मरीजों की संख्या 11 तक पहुंच गयी है.
जगह पड़ गयी कम, मरीजों सुलाया जा रहा फर्श पर: जेएलएनएमसीएच के डेंगू वार्ड में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रविवार को भरती मरीजों में से रेनू देवी व उनके भतीजे को जमीन पर सुलाकर इलाज किया जा रहा था. मरीजों की संख्या घटाने के लिए मायागंज प्रशासन अब प्लेटलेट्स काउंट का सहारा ले रहा है.
अब तक 108 भरती, दो की हो चुकी है मौत : 18 सितंबर तक कुल 111 मरीज भरती हो चुके हैं. इनमें से दो मरीजों की माैत क्रमश: अरविंद साह निवासी बांका व मनोज विश्वकर्मा निवासी मिरजाचाैकी, साहिबगंज, झारखंड की मौत हो चुकी है. हालांकि मायागंज हॉस्पिटल प्रशासन ने दाेनों की माैत डेंगू से हुई है, से इंकार कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें