महगामा के मोहनपुर गांव की घटना
Advertisement
घरेलू विवाद में विवाहिता ने खुद को लगायी आग, मौत
महगामा के मोहनपुर गांव की घटना महगामा : महगामा मे घरेलू विवाद में विवाहिता सुलेखा देवी (30)ने खुद को आग लगा लगाकर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली है. घटना महगामा के मोहनपुर गांव की है.घटना मंगलवार की सुबह की बतायी की है. घर में विवाहिता ने आग लगा ली.आनन-फानन मे परिजनों ने विवाहिता को इलाज […]
महगामा : महगामा मे घरेलू विवाद में विवाहिता सुलेखा देवी (30)ने खुद को आग लगा लगाकर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली है. घटना महगामा के मोहनपुर गांव की है.घटना मंगलवार की सुबह की बतायी की है. घर में विवाहिता ने आग लगा ली.आनन-फानन मे परिजनों ने विवाहिता को इलाज के लिये महगामा रेफरल अस्पताल लाया तब तक विवाहिता की मौत हो चुकी थी.
घरेलू विवाद में गयी जान :मिली जानकारी के अनुसार पति रामू राय मजदूरी कर अपनी जीविका यापन करता था.हर दिन दोनों के बीच किचकिच हो रही थी.मंगलवार की सुबह को भी विवाहिता के साथ
पति रामू राय ने किचकिच हुयी.इसके उपरांत ही विवाहिता ने तेल छिड़ककर आग लगा ली.हंगामा होने पर परिजनो ने तेजी से अस्तपला पहुंचाया.गंभीर रूप से झुलसने के बाद ही मृतका को बेहतर इलाज के लिये भागलपूर भेजा गया.रास्ते मे ही विवाहिता ने दम तोड़ दिया.चिकित्सक ने बताया शरीर का अधिकांश भाग जल गया था.
मृतक के फर्द ब्यान पर यूडी केस दर्ज :मृतक सुलेखा देवी के बयान पर पुलिस ने युडी केस का मामला दर्ज किया है.थाना प्रभारी सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि महिला का बयान लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement