साहिबगंज : छात्र संघ चुनाव को लेकर साहिबगंज कॉलेज व महिला कॉलेज में तैयारी पूरी कर ली गयी है. बुधवार की सुबह 9:30 से तीन बजे तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी. यह बातें प्राचार्य डॉ सिकंदर यादव ने सोमवार को कही. उन्होंने कहा कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन होगा. दोनों महाविद्यालय के लिए नामांकन व जांच कमेटी बना दी गयी है. प्रत्याशी एक प्रस्तावक व समर्थक के साथ फॉर्म व शपथ पत्र भर कर लायेंगे. प्रपत्र की स्क्रूटनी दूसरे दिन होगी. उन्होंने कहा कि कॉलेज के बाहर धारा 144 लागू रहेगी. कोई भी जुलूस लेकर नहीं आयेगा. कॉलेज के अंदर नामांकन की प्रक्रिया शांतिपूर्वक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी. उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू है.
छात्रसंघ के प्रत्याशी : साहिबगंज छात्र संघ चुनाव के लिए छात्र संघ छात्रावास ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है. साहिबगंज कॉलेज के अध्यक्ष पद के लिए सुनील मुर्मू, सचिव पद के लिए विक्रम पासवान, कोषाध्यक्ष पद के लिए दीवाकर मंडल, सहायक सचिव पद के लिए निरंजन मंडल, संयुक्त सचिव पद के लिए रीना मुर्मू व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए सुनील मुर्मू उम्मीदवार होंगे.
एनएसयूआइ के प्रत्याशी : िसमें अध्यक्ष पद के लिए सादिक अंसारी, उपाध्यक्ष पद के लिए अविनाश कुमार ओझा, सचिव पद के लिए सुभाष कुमार यादव, संयुक्त सचिव पद के लिए पूजा कुमारी, कोषाध्यक्ष पद के लिए सिमरन कुमारी, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए मो सदाम हुसैन के नामों की घोषणा की गयी.
छात्र संघ चुनाव में मत डालेंगे 3000 वोटर : कॉलेज छात्र संघ चुनाव को लेकर साहिबंज कॉलेज में सरगर्मी तेज हो गयी है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद , एनएसयूआइ, विद्यार्थी सेना, छात्रावास छत्रसंघ, झारखंड छात्र संघ चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा कर चुके हैं. इसको लेकर सभी छात्र संगठन अभी से जनसंपर्क कर रहे हैं. इस चुनाव में कॉलेज के डिग्री वन, डिग्री टू व डिग्री थ्री के नए चालू सत्र के कुल 3000 विद्यार्थी ही मतदाता हैं.
प्राचार्य ने दी निर्वाची पदाधिकारी को जानकारी
दुमका विश्वविद्यालय से बैठक कर लौट कर साहिबगंज आने पर कोर कमेटी के साथ प्राचार्य ने बैठक की. जिसमें कमेटी को बताया कि प्राचार्यों को मतदान से संबंधित प्रपत्र, नामांकन, मतदान, उम्मीदवारों को एजेंट की नियुक्ति, मतदान के पूर्व एवं बाद में वैलेट बॉक्स खोलने एवं बंद करने, एक पीठासीन एवं तीन मतदान पदाधिकारी नियुक्त करने संबंधित जानकारी दी गयी. उम्मीदवारों को उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न प्रपत्रों जैसे मतदान पत्र का प्रारूप, घोषणा पत्र, शपथ प्रत्र, प्रमाण पत्र आदि प्रपत्र भी प्राचार्यो को उपलब्ध कराया गया. बताया गया कि अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग बैलेट पेपर होंगे. अध्यक्ष पद के लिए लाल, उपाध्यक्ष के लिए पीला सचिव के लिए हरा, संयुक्त सचिव के लिए नीला, उपसचिव के लिए नारंगी तथा विश्वविद्यालय चुनाव के लिए सफेद रंग के बैलेट पेपर दिये जायेंगे.
बीएड कार्यालय में होगा नामांकन व प्रपत्र बिक्री : साहिबगंज महाविद्यालय व महिला महाविद्यालय एक ही कैंपस में है. दोनों विद्यालय में 6-6 पदों का चुनाव होगा. महिला महाविद्यालय में निर्वाची पदाधिकारी डॉ मंजू अग्रवाल तथा साहिबगंज महाविद्यालय के निर्वाची पदाधिकारी मृदुला सिन्हा को बनाया गया है. जबकि बीएड भवन में काउंटर खोले जायेंगे. सभी प्रत्याशी को घोषणा पत्र व विश्वविद्यालय के फॉर्मेट शपथ पत्र व आवेदन देना होगा. हैंडवील के साथ प्रचार करेंगे. नामांकन में प्रत्याशी दो प्रस्तावक व समर्थक को लेकर अंदर आ सकते है. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी.
साहिबगंज महाविद्यालय के कोर कमेटी में हैं ये लोग : प्राचार्य सिकंदर यादव ने बताया कि साहिबगंज महाविद्यालय के लिए कोर कमेटी का गठन किया है. जिसमें निर्वाची पदाधिकारी मृदुला सिन्हा, बीएन झा, वकील पोदार, बीडी द्वारी, मंजू अग्रवाल, शफीक अहमद, एसआरआइ रिजवी, प्रमोद कुमार, जेके सिंह, अनिल कुमार, अजय कुमारकांत, एचपी झा, यशराज सिंह, रंजीत सिंह, राकेश कुमार, अनूप साह, अनुपम गुड़िया, एसएस मुंडा, राजीव कुमार सिंह, अनमोल अमर बाबा, मीरा चौधरी, राधा सिंह, प्रमोद दास, रविंद्र प्रसाद, डेविड यादव, भोला पासवान, पीके साह.
नामांकन व स्क्रूटनी की कमेटी गठित : साहिबगंज महाविद्यालय के लिए डॉ मृदुला सिन्हा, बीडी द्वारी, शफीक अहमद, डीजेके सिंह, अनिल कुमार, अनूप साह, अजय कुमार कांत, अनमोल अमर बाबा.
महिला कॉलेज के लिए : निर्वाची पदाधिकारी मंजू अग्रवाल, भी पोद्दार, एसआरआइ रिजवी, मीरा चौधरी, सिदाम सिह मुंडा, प्रमोद कुमार दास, अनुपम गुड़िया, दिनेश यादव, प्रकाश रंजन की नियुक्ति की गयी.