14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mary Kom vs Onler: पैसे की हेराफेरी या प्यार में धोखा? जानिए इस झगड़े का असली सच

Mary Kom vs Onler: बॉक्सर मैरी कॉम और उनके पुराने पति ओनलर के बीच विवाद गहरा गया है. जहां मैरी कॉम ने ओनलर पर पैसे और प्रॉपर्टी चुराने का आरोप लगाया, वहीं ओनलर ने इसे झूठ बताते हुए मैरी कॉम पर शादी के बाहर रिश्ते रखने का बडा दावा किया है. ओनलर ने कहा कि अगर उन्होंने चोरी की होती तो वो आज किराए के घर में नहीं रहते.

Mary Kom vs Onler: 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर मैरी कॉम (Mary Kom) और उनके पुराने पति ओनलर (Onler) के बीच का झगड़ा अब सड़क पर आ गया है. मैरी कॉम ने ओनलर पर पैसे की हेराफेरी का आरोप लगाया था, जिसका अब ओनलर ने जवाब दिया है. ओनलर ने साफ कहा है कि उन्होंने कोई पैसा नहीं चुराया, बल्कि उल्टा मैरी कॉम पर शादी के बाहर रिश्ते रखने का इल्जाम लगा दिया है.

पैसा चुराने के आरोप पर ओनलर का जवाब

मैरी कॉम ने कहा था कि ओनलर ने उनके कमाए हुए पैसे चुराए, उनके नाम पर लोन लिया और बिना बताए प्रॉपर्टी बेच दी. इस पर ओनलर ने कहा कि ये सब झूठ है. उन्होंने कहा अगर मैंने 5 करोड़ चुराए होते तो आज मैं दिल्ली में किराए के घर में क्यों रहता? मेरा बैंक अकाउंट चेक कर लो. ओनलर ने चुनौती दी है कि अगर मैरी कॉम को लगता है कि उन्होंने गलत किया है, तो वो कागज या सबूत दिखाएं.

मैरी कॉम पर लगाए चीटिंग के आरोप

ओनलर ने पलटवार करते हुए कहा कि मैरी कॉम के दूसरों के साथ रिश्ते रहे हैं. उनके मुताबिक, पहली बार 2013 में एक जूनियर बॉक्सर के साथ मामला सामने आया था, जिससे परिवार में तनाव हुआ था. फिर 2017 से मैरी कॉम का रिश्ता उनकी बॉक्सिंग एकेडमी के ही एक इंसान के साथ था. ओनलर का कहना है कि उनके पास इन बातों के पक्के सबूत और मैसेज रिकॉर्ड्स भी हैं, जिसे वो जरूरत पड़ने पर दिखा सकते हैं.

इतने साल चुप क्यों थे?

ओनलर ने बताया कि वो काफी सालों से चुप थे और उन्होंने ये सब बातें दबाए रखी थीं ताकि बात बाहर न आए. उन्होंने कहा कि अब वो अलग हो चुके हैं और मैरी कॉम अपनी जिंदगी में आगे बढ़ सकती हैं, उन्हें इससे दिक्कत नहीं है. लेकिन उनका कहना है कि बिना सबूत के उन पर पैसे की धोखाधड़ी का दाग लगाना गलत है. वो बोले मुझे बदनाम मत करो, अगर आरोप है तो तथ्य (facts) लाओ.

18 साल का रिश्ता और आज के हालात

अपनी 18 साल की शादी को याद करते हुए ओनलर ने दुख जताया कि बात यहां तक पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि मैरी कॉम एक बड़ी स्टार हैं, इसलिए लोग उनकी बात जल्दी मान लेंगे. ओनलर ने कहा हम 18 साल साथ रहे, लेकिन आज मेरे पास अपनी सच्चाई और इज्जत के अलावा कुछ नहीं बचा है. ये पहली बार है जब ओनलर ने इन आरोपों पर खुल कर मीडिया में बात की है.

ये भी पढ़ें-

WPL 2026: UPW vs DC का मुकाबला, जानें किसने जीता टॉस और कैसी है प्लेइंग XI?

KL Rahul की सीटी: सैकड़ा मारते ही मारी सीटी, आथिया या बेटी किसके लिए?

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले चार सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है. शैक्षणिक रूप से उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से एमए जर्नलिज्म और इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से बीजेएमसी किया है, जो उनकी विश्वसनीयता को और मजबूत करता है. वर्तमान में उनका फोकस राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों पर सटीक, विश्वसनीय और पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करने पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel