Mary Kom vs Onler: 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर मैरी कॉम (Mary Kom) और उनके पुराने पति ओनलर (Onler) के बीच का झगड़ा अब सड़क पर आ गया है. मैरी कॉम ने ओनलर पर पैसे की हेराफेरी का आरोप लगाया था, जिसका अब ओनलर ने जवाब दिया है. ओनलर ने साफ कहा है कि उन्होंने कोई पैसा नहीं चुराया, बल्कि उल्टा मैरी कॉम पर शादी के बाहर रिश्ते रखने का इल्जाम लगा दिया है.
पैसा चुराने के आरोप पर ओनलर का जवाब
मैरी कॉम ने कहा था कि ओनलर ने उनके कमाए हुए पैसे चुराए, उनके नाम पर लोन लिया और बिना बताए प्रॉपर्टी बेच दी. इस पर ओनलर ने कहा कि ये सब झूठ है. उन्होंने कहा अगर मैंने 5 करोड़ चुराए होते तो आज मैं दिल्ली में किराए के घर में क्यों रहता? मेरा बैंक अकाउंट चेक कर लो. ओनलर ने चुनौती दी है कि अगर मैरी कॉम को लगता है कि उन्होंने गलत किया है, तो वो कागज या सबूत दिखाएं.
मैरी कॉम पर लगाए चीटिंग के आरोप
ओनलर ने पलटवार करते हुए कहा कि मैरी कॉम के दूसरों के साथ रिश्ते रहे हैं. उनके मुताबिक, पहली बार 2013 में एक जूनियर बॉक्सर के साथ मामला सामने आया था, जिससे परिवार में तनाव हुआ था. फिर 2017 से मैरी कॉम का रिश्ता उनकी बॉक्सिंग एकेडमी के ही एक इंसान के साथ था. ओनलर का कहना है कि उनके पास इन बातों के पक्के सबूत और मैसेज रिकॉर्ड्स भी हैं, जिसे वो जरूरत पड़ने पर दिखा सकते हैं.
इतने साल चुप क्यों थे?
ओनलर ने बताया कि वो काफी सालों से चुप थे और उन्होंने ये सब बातें दबाए रखी थीं ताकि बात बाहर न आए. उन्होंने कहा कि अब वो अलग हो चुके हैं और मैरी कॉम अपनी जिंदगी में आगे बढ़ सकती हैं, उन्हें इससे दिक्कत नहीं है. लेकिन उनका कहना है कि बिना सबूत के उन पर पैसे की धोखाधड़ी का दाग लगाना गलत है. वो बोले मुझे बदनाम मत करो, अगर आरोप है तो तथ्य (facts) लाओ.
18 साल का रिश्ता और आज के हालात
अपनी 18 साल की शादी को याद करते हुए ओनलर ने दुख जताया कि बात यहां तक पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि मैरी कॉम एक बड़ी स्टार हैं, इसलिए लोग उनकी बात जल्दी मान लेंगे. ओनलर ने कहा हम 18 साल साथ रहे, लेकिन आज मेरे पास अपनी सच्चाई और इज्जत के अलावा कुछ नहीं बचा है. ये पहली बार है जब ओनलर ने इन आरोपों पर खुल कर मीडिया में बात की है.
ये भी पढ़ें-
WPL 2026: UPW vs DC का मुकाबला, जानें किसने जीता टॉस और कैसी है प्लेइंग XI?
KL Rahul की सीटी: सैकड़ा मारते ही मारी सीटी, आथिया या बेटी किसके लिए?

